Thar Driver Fined in Gurugram: गुरुग्राम में पुलिस ने थार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सोहना पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि पिछले कई दिनों से एक थार चालक गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगा कर और पुलिस का सायरन बजाकर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को परेशान करता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी। वाहनों की जांच के वक्त पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक पर ट्रैफिक रूल तोड़ने और पुलिस का सायरन थार पर लगा कर दबंगई दिखाने के जुर्म में भारी भरकम जुर्माना लगा दिया है।
पुलिस ने चालक को कैसे पकड़ा ?
मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता संदीप ने कहा कि,'जांच के दौरान एक युवक काली थार को लेकर वहां पहुंचा। पुलिस ने थार पर ब्लैक फिल्म चढ़ी देखी। इसके बाद पुलिस ने उसे उतारना शुरू कर दिया, पुलिस कर्मी अभी ब्लैक फिल्म को उतार ही रहे थे कि उनकी नजर थार में लगे सायरन पर पड़ी। जिसके पुलिस ने चालक को थार के कागज दिखाने के लिए कहा,लेकिन चालक कागज नहीं दिखा सका। सायरन की की परमिशन के बारे में पूछा तो चालक कोई जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने चालक पर 21 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया और उसके हाथ में थमा दिया।'
Also Read: गुरुग्राम में ट्रैफिक के नए नियम तय, 90 दिन में नहीं भरा चालान तो लिया जाएगा सख्त एक्शन
पुलिस ने वाहन चालक को दिए निर्देश
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने चालकों को वाहनों के कागजात साथ में लेकर चलने की अपील की है। पुलिस का यह भी कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालक को बक्शा नहीं जाएगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। फिलाहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Also Read: करनाल में 122 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा फ्लाईओवर, दो चरणों में पूरा होगा काम