Logo
Gurugram News: गुरुग्राम में मेडिकल असिस्टेंट बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

Gurugram News: गुरुग्राम में एक मेडिकल असिस्टेंट ने रेसिडेंशियल सोसायटी की सातवीं मंजिल से कूद गई। इस हादसे से सोसायटी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में महिला को लहूलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आत्महत्या के अलावा हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।  

क्या है पूरा मामला ? 

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान बिहार की रहने वाली  21 वर्षीय जूली के रूप में हुई है। जूली दिल्ली के ओखला स्थित पोटा मेडिकल सर्विसेज कंपनी में बतौर मेडिकल असिस्टेंट के पद पर काम करती थी। जूली गुरुग्राम के सेक्टर 67 बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सोसायटी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल करती थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा विदेश में रहता है।

जूली 1 दिसंबर यानी रविवार को दोपहर 2 बजे काम पर आ गई थी। उसी दिन यानी 1 दिसंबर की रात को करीब  8:30 बजे जूली ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। सोसायटी के लोगों ने जब घायल अवस्था में जूली को देखा तो वह मौके पर पहुंच गए। लोगों ने जूली को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जूली का आर्टिमिस अस्पताल में 3 दिन तक इलाज चला। 5 दिसंबर यानी विरवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: रेवाड़ी में युवक ने किया सुसाइड, अस्पताल के कमरे में लगाई फांसी, तीन दिन पहले हुआ था भर्ती

कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जूली के परिवार वालों ने मामले को लेकर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर जूली के कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Also Read: कर्जदार से परेशान होकर पुलिस कर्मचारी ने खाया जहर, खूब किया प्रयास...लेकिन नहीं बची जान, जानें पूरा मामला

5379487