गुरुग्राम: राजेंद्रा पार्क एरिया में जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र द्वारा पड़ोसी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी शव को मौके पर शव छोड़कर फरार हो गए थे। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जमीनी विवाद में की हत्या
मृतक की पहचान धनकोट के 48 वर्षीय शशिकांत के रूप में हुई। मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर शशिकांत के मकान के पीछे रहने वाले बाप-बेटे पर हत्या का शक जताया। मामले में राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आसीन खान की अगुवाई में एसआई अंकित कुमार की टीम ने हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में श्याम चौक गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव धनकोट के 38 वर्षीय अनिल व उसके बेटे 19 वर्षीय आकाश के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके रास्ते की जमीन को लेकर शशिकांत से विवाद हो गया था, जिसकी रंजिश में उन्होंने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी का क्या है कहना
मामले में राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आसीन खान ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उनके खिलाफ सिटी थाने में लूट करने का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ सोहना थाने में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।