Logo
Delhi Pollution Update: दिल्ली एनसीआर में लोग प्रदूषण से परेशान हो रहे हैं, इन परेशानी के बीच लोग हैरान भी होने लगे हैं, जब आईएमडी ने बताया कि एनसीआर में सबसे कम एक्यूआई एक श्मशान घाट का दर्ज किया गया है।

Delhi Pollution Update: प्रदूषण से दिल्ली का हाल बेहाल हो चुका है। सरकार ने तमाम तरकीब अपना लिए हैं, लेकिन फिर भी प्रदूषण पर कंट्रोल नहीं पा सकी है। दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार जा चुका है, लेकिन हैरानी वाली बात है कि दिल्ली एनसीआर में सबसे कम एक्यूआई अगर कहीं का है, तो वो श्मशान घाट का है। श्मशान घाट में अक्सर लकड़ियां जलती रहती है, लाश जलाए जाते हैं, बावजूद इसके दिल्ली एनसीआर में सबसे स्वच्छ हवा यहीं दर्ज किया गया है। यहां का एक्यूआई 100 से भी कम सिर्फ 83 है।

कहां के श्मशान का एक्यूआई है सबसे कम

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते पहले ग्रैप-3 और अब ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बसें बंद हो गई हैं। यह फिर से लॉकडाउन की याद दिला रहा है, इस स्थिति में लोग दिल्ली में ऐसी जगह पर सांस लेना ज्यादा पसंद करेंगे, जहां का एक्यूआई सबसे कम हो और यह दिल्ली एनसीआर के श्मशान घाट में दर्ज किया गया है, इससे लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं। आज यानी मंगलवार शाम गुरुग्राम के एक श्मशान घाट का एक्यूआई 83 दर्ज किया गया है। हैरानी की बात है कि गुरुग्राम के अन्य इलाकों का एक्यूआई 30 के पार है, लेकिन श्मशान घाट का एक्यूआई 100 के भीतर है।

दिल्ली में कराई जा सकती है कृत्रिम बारिश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बनाई है, इसके लिए उन्होंने आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखकर आदेश मांगा है। अगर केंद्र सरकार आदेश जारी कर देती है, तो आईआईटी कानपुर को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अगर राजधानी में कृत्रिम बारिश कराई जाती है, तो यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली में कृत्रिम बारिश होगी। पिछले साल भी कृत्रिम बारिश कराई जानी थी, लेकिन आखिरी क्षण में यह कैंसिल कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में लॉकडाउन जैसे हालात: स्कूल बंद...डीजल बसें बंद, बांटे जा रहे मास्क, चौतरफा घिर रहे केजरीवाल

5379487