Namo Bharat Train: गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास नमो भारत परियोजना के लिए अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इस परियोजना के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास बादशाहपुर के बरसाती नाले के नीचे से निकलेगी, जिसके लिए यहां पर अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के साथ बैठक कर बरसाती नाले से जुड़ी अहम जानकारियां लीं।
नाले के नीचे से टनल बनाने की योजना
दरअसल, बादशाहपुर में मौजूद बरसाती नाले के नीचे से अंडरग्राउंड टनल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। बता दें कि इस नाले की गहराई करीब 5 मीटर है। ऐसे में नाले के नीचे टनल का निर्माण करने के लिए 7 मीटर से ज्यादा गहराई में टनल बनाना होगा। GMDA के अधिकारियों NCRTC के साथ इस बरसाती नाले से जुड़ी सभी जानकारियां दी। इसके मुताबिक, बादशाहपुर का यह बरसाती नाला गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर स्थित घाटा गांव से निकलता है, जो गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से होते हुए खांडसा में आकर मिल जाता है। इसके बाद यह सेक्टर-37 सी और डी से होते हुए बसई गांव की ओर निकल जाता है।
हीरो होंडा चौक पर बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन
बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना को हरियाणा सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। NCRTC ने इस योजना पर काम कर रही है, जिसके मुताबिक, दिल्ली में कुल 4 स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं, गुरुग्राम में 8 स्टेशन बनेंगे। इनमें साइबर सिटी, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, इफको चौक, राजीव चौक, बिलासपुर और पचगांव में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, हीरो होंडा चौक पर अंडग्राउंट स्टेशन बनाने की योजना है, जिसके लिए वहां के आसपास कुछ पेड़ों को भी काटना पड़ेगा।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना में बड़ी सफलता
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। 12 अप्रैल की रात को न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया गया। इस ट्रायल रन में नमो भारत ट्रेन यमुना नदी का पार करने के बाद बारापुला फ्लाईओवर और रिंग रोड के ऊपर से होते हुए दिल्ली के सराय काले खां तक पहुंची।
ये भी पढ़ें: Namo Bharat: यूपी और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में फर्राटा भरेगी नमो भारत, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन