Gurugram Markets For Diwali Shopping: दीवाली में केवल कुछ दिन बचे हैं, जैसे- जैसे दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। दीवाली एक ऐसा त्योहार है। जिसकी तैयारियां कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। दीवाली के लिए लोग कपड़ों के अलावा घरों को सजाने के लिए भी तरह-तरह के सामान खरीदते हैं, एक-दूसरे को उपहार देकर दीवाली की बधाई देते हैं।

दीवाली के दिनों में अगर कुछ ऐसी मार्केट के बारे में पता लग जाए, जहां पर सजावट का सामान, कपड़े, मिठाई से लेकर किराने तक का सामान सही दाम में मिल जाता है, तो यह लोगों की खुशी में चार चांद लगा देता है। आइए जानते हैं गुरुग्राम की 5 ऐसी मार्केट के बारे में, जहां आपको कपड़ों से लेकर फुटवियर तक सभी कुछ बहुत किफायती दाम पर मिल जाएगा। इन मार्केट में सही दाम पर तरह-तरह के आउटफिट्स, होम डेकोर का सामान आसानी से मिल जाएगा। 

गलेरिया मार्केट

गलेरिया मार्केट।

गलेरिया मार्केट गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 4 में है। गलेरिया मार्केट शॉपिंग के लिए मशहूर है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर कम बजट में लोग बेहतर शॉपिंग कर सकते हैं। बता दें कि गलेरिया मार्केट संकरी गलियों में बसा हुआ है, अक्सर इस मार्केट की तुलना खान मार्केट से भी की जाती है।

गलेरिया बाजार में कपड़ों के अलावा कॉस्‍मेटिक्‍स और एक्‍सेसरीज का समान भी मिलता है। इस मार्केट में स्‍पा, मसाज सेंटर भी खुले हैं। गलेरिया मार्केट शॉपिंग के अलावा बेस्ट  रेस्‍टोरेंट के लिए जाना जाता है। त्योहारी सीजन में ग्राहक अपने परिवार सहित गलेरिया मार्केट के रेस्‍टोरेंट पर आकर स्वादिष्ट व्यजंन का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

कुतुब प्‍लाजा

कुतुब प्लाजा।

कुतुब प्लाजा का नाम गुरुग्राम के सबसे पुराने बाजारों में लिया जाता है। दीवाली के मौके पर यहां से कम बजट में कपड़े खरीदे जा सकते हैं। कुतुब प्लाजा में खाने के स्टॉल से लेकर मिठाई की दुकान भी यहां पर लगती है। दीवाली के अवसर पर यहां से कपड़ों के अलावा सही दाम में तरह-तरह की मिठाइयां भी खरीदी जाती हैं। मार्केट में लगने वाले खाने के स्टॉल भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं।

सदर बाजार

सदर बाजार।

जिस तरह दिल्ली का सदर बाजार शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है, वैसे ही गुरुग्राम का सदर बाजार भी काफी फेमस मार्केट है। ऐसा कहा जाता है कि इस मार्केट को गुरुग्राम के रत्न के नाम से जाना जाता है। सदर बाजार में सस्ते दामों में तरह-तरह के कपड़े, गहने और किराने का सामान आसानी से मिल जाता है।

दीवाली के अवसर पर जो लोग नया फर्नीचर लेना चाहते है, उनके लिए सदर बाजार बेस्ट ऑप्शन है। सदर बाजार से सही बजट में फर्नीचर आसानी से मिल सकता है।  सदर मार्केट में गुरुग्राम के बेहतरीन स्ट्रीट फूड स्टॉल भी हैं।  

Also Read: चंडीगढ़ के ऐसे रेस्टोरेंट जहां मिलती है नवरात्रि स्पेशल थाली, फेमिली के साथ जरूर करें विजिट

हांगकांग बाजार

हांगकांग मार्केट।

हांगकांग बाजार गुरुग्राम के सेक्टर 57 में है। हांगकांग बाजार गुरुग्राम का पुराना मार्केट है, यहां पर सस्ते दामों में लेटेस्ट कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और किराने का सामान आसानी से मिल जाता है। हांगकांग बाजार में कपड़ो से लेकर तरह-तरह के फूड के स्टॉल भी लगाए जाते हैं।

त्योहारी सीजन में यहां से लेटेस्ट ड्रेसेस जैसे गाउन, फ्रॉक, सूट और पार्टी वेयर आउटफिट्स सही दाम में मिल जाते हैं। बाजार का हांगकांग नाम यहां आने के लिए लोगों को आकर्षित करता है। हांगकांग बाजार अपने नाम की वजह से लोगों के बीच काफी चर्चा में रहता है। इस मार्केट में लगने वाले फूड स्टॉल पर भी तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भी मिलते हैं।  

बंजारा मार्केट

बंजारा मार्केट।

गुरुग्राम का बंजारा मार्केट भी शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट है। दीवाली के अवसर पर यहां से घर की सजावट के लिए होम डेकोर का सामान आसानी से मिल जाता है। त्योहारी सीजन में घर की सजावट के लिए इस मार्केट में एक से बढ़कर एक सजावट का सामान आसानी से मिल जाता है। बंजारा मार्केट सिरेमिक और लकड़ी के शोपीस के लिए जाना जाता है। त्योहारी सीजन में लोग अपने घरों को रिनोवेट करते हैं, इस मार्केट में रिनोवेट से जुड़ी सभी चीजें सही दाम में आसानी से मिल जाती है।