Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-9ए एरिया में स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बताकर रिटायर्ड हेड मास्टर को जान से मारने की धमकी दी गई। बुजुर्ग से दुकान खाली करवाने के लिए आरोपी पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम: सेक्टर-9ए एरिया में स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बताकर रिटायर्ड हेड मास्टर को जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई। बुजुर्ग से दुकान खाली करवाने के लिए आरोपी पहुंचे थे। जब बुजुर्ग ने आरोपियों से आईडी मांगी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

जबरन दुकान में घुसे आरोपी

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-सात अर्बन इस्टेट में रहने वाले बुजुर्ग रामचंद्र बंसीवाल ने बताया कि वे शिक्षा विभाग (Education Department) से रिटायर्ड हेड मास्टर हैं। बीती सांय लक्ष्मण विहार स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार 4-5 युवकों ने गाड़ी को उनकी दुकान से थोड़ा आगे रोका, जिसमें से दो युवक उतरे और रामचंद्र की दुकान में घुस गए। आरोपियों ने मोबाइल से दुकान के अंदर व बाहर से फोटो ली। रामचंद्र ने जब फोटो लेने के बारे में पूछा तो आरोपियों ने कहा कि वे सोहना क्राइम ब्रांच से हैं। यह दुकान सरदार पुनीत पाल सिंह की है, जिसको वे खरीद रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग से दुकान के कागजात मांगे।

जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

बुजुर्ग रामचंद्र ने बताया कि जब आरोपियों से आईडी दिखाने के लिए कहा तो आरोपियों ने बुजुर्ग को धमकी दी कि यह प्रॉपर्टी खाली नहीं की तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग रामचंद्र ने आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी की फोन से फोटो ले ली। रामचंद्र का आरोप है कि सरदार पुनीत पाल ने पहले भी कुछ आदमियों के साथ उसकी दुकान में घुसने की कोशिश की थी। पुनीत पाल व उसके बदमाशों से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

5379487