Hisar Accident News: हरियाणा के हिसार जिले में एक तेज रफ्तार सूमो गाड़ी एक युवक की मौत का कारण बन गई। दरअसल, हरियाणा के हिसार जिले के खरक पुनिया गांव के पास बुधवार देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक की पहचान सरसाना ग्राम निवासी जयकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सूमो कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरवाला थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई

पत्नी को ससुराल छोड़ कर आते समय हुआ हादसा

परिजनों ने बताया कि जयकुमार पेंटर का काम किया करता था। वो बरवाला में ही एक किराए के मकान में रह रहा था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वो अपनी पत्नी के साथ बरवाला में ही एक किराए के मकान में रह रहा था। वो अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर ससुराल नारनौंद गया था। पत्नी को छोड़कर वापस बरवाला आते समय खरक पुनिया गांव के पास उसका एक्सिडेंट हो गया।

तेज रफ्तार सूमो कार बनी मौत

परिजनों का कहना है कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही सूमो गाड़ी ने जयकुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शरीर पर काफी चोटें भी आई थीं, जिन्हें देखते हुए आसपास के लोग जयकुमार को बरवाला के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: मां-बेटे को टॉयगन दिखाकर 55000 रुपये लूटे, एक छोटी गलती से धरा गया आरोपी