Logo
हिसार के ऑटो मार्केट में शराब के ठेके पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Firing in Auto Market: हिसार में 24 दिसंबर यानी मंगलवार को एक ऑटो मार्केट में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने फायरिंग के अलावा ठेके के गेट पर पत्थर भी फेंके हैं। जिसके बाद आरोपी ठेके के बाहर पर्ची फेंककर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल से पुलिस ने पर्ची बरामद की जिसमें लिखा हुआ है, इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेता है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।  

सेल्समैन ने पुलिस को क्या बताया ?

सिरसा के रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस दी गई शिकायत में बताया कि वह ऑटो मार्केट में शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। कृष्ण कुमार कहना है कि वह मंगलवार के दिन शाम को साढ़े 6 बजे के आसपास अपने दोस्त के साथ दुकान पर था। उस दौरान दुकान पर बाइक पर सवार चार बदमाश आ गए। उनमें से एक बदमाश ने बंदूक निकालकर हवा में फायर कर दिया। दूसरे बदमाश ने शराब के ठेके पर पथराव कर दिया। हमले के दौरान आरोपी कहने लगे कि वह गोलू गुर्जर के बंदे हैं। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।

Also Read: बर्थडे पार्टी में आए तीन लोगों की हत्या, दो युवक समेत एक युवती की मौत, पुलिस को गैंगवार का शक

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके वाहनों की तलाशी ली, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा है। थाना प्रभारी तेजनपाल का कहना है कि ठेकेदार की तरफ से मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। फिलहाल से फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

Also Read: सोनीपत में शराब के ठेके पर फायरिंग, बदमाशों ने पहले तोड़ा शटर का ताला, शराब की बोतल न देने पर चला दी गोली

5379487