समझौता एक धोखा : मंडी आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव पर दुर्व्यवहार व शोषण के आरोप लगाकर अनिश्चिकालीन धरना दे रहे व्यापारी समझौते के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। धरनास्थल पर बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। व्यापारियों की शिकायतों के चलते सरकार ने मार्केट कमेटी सचिव राहुल यादव व मंडी सुपरवाइजर को सस्पेंड करके निशांत सिंह को सचिव लगा दिया। निशांत सिंह ने व्यापारियों से बातचीत करके उनका धरना समाप्त करवा दिया। इसके कुछ ही देर बाद व्यापारी व नए सचिव उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब सस्पेंड किए गए सचिव राहुल यादव को न केवल बहाल कर दिया गया, बल्कि उनकी पोस्टिंग भी आदमपुर में सचिव के पद पर कर दी गई।

सचिव व सुपरवाइजर को सस्पेंडर कर पंचकूला अटैच किया था

मामले के अनुसार मंगलवार देर रात्रि विभाग ने आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव राहुल यादव व मंडी सुपरवाइजर रमेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। जारी हुए दो अलग-अलग आदेशों में लिखा गया कि राहुल यादव मार्केट कमेटी सचिव व मंडी सुपरवाइजर रमेश कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय सीएमईओ एचएसएएम बोर्ड पंचकूला के कार्यालय में रहेगा। वे सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति प्राप्त किये बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। तीसरे आदेश में सहायक सचिव निशांत को आदमपुर का सचिव नियुक्त किया गया।

नए सचिव निशांत सिंह ने समाप्त करवाया व्यापारियों का धरना

बुधवार सुबह मार्केटिंग बोर्ड द्वारा आदमपुर मार्केट में लगाए नए सचिव निशांत सिंह व्यापारियों के धरनास्थल पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। निशांत सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निशांत सिंह के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।

धरना समाप्त करने के कुछ देर बाद फिर जारी हुए आदेश

व्यापारियों द्वारा धरना समाप्त करने के कुछ ही समय बाद मार्केटिंग बोर्ड का एक नया पत्र जारी हुआ। उस पत्र में लिखा गया था कि राहुल यादव सचिव-सह-कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी आदमपुर को आदेश संख्या सीएंडई-1-2025/242/12313-324 दिनांक 25 फरवरी के तहत निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ लंबित विभागीय जांच के प्रति पूर्वाग्रह के बिना उन्हें बहाल किया जाता है। बहाली पर उन्हें मार्केट कमेटी आदमपुर में उसी पद पर तैनात किया जाता है।

अब दोबारा बैठक कर लेंगे फैसला

व्यापार मंडल आदमपुर के प्रधान नवीन बैनीवाल ने कहा कि मार्केट सचिव राहुल यादव व मंडी सुपरवाइजर रमेश कुमार को विभाग द्वारा सस्पेंड करने के बाद नए सचिव निशांत सिंह द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान करने के आश्वासन देने के चलते व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि विभाग ने पत्र जारी कर राहुल यादव को फिर से आदमपुर में सचिव नियुक्त किया है। व्यापारियों अब दोबारा बैठक कर आगामी फैसला लेंगे और इस बार आदमपुर मंडी ही नहीं पूरे प्रदेशभर की मंडियों को बंद रखने के बारे में प्रदेश कमेटी से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।