Logo
Haryana Boxer Sweety Bora: बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पढ़िये पूरा मामला...

Haryana Boxer Sweety Bora: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने अपने पति इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। इसे लेकर स्वीटी बूरा ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। दोनों 3 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे। स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया है कि उनकी पति दीपक हुड्डा ने उनके साथ मारपीट की है। इसके अलावा उनसे दहेज में फॉरच्यूनर और 1 करोड़ रुपए की मांग भी की है। दूसरी तरफ दीपक हुड्डा ने भी अपनी पत्नी के खिलाप रोहतक पुलिस को शिकायत देकर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

स्वीटी बूरा ने दहेज और मारपीट का आरोप लगाया

पुलिस को दी गई शिकायत में स्वीटी बूरा ने बताया कि  7 जुलाई 2022 को रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा से उनकी शादी हुई थी। उनके माता-पिता ने शादी में 1 करोड़ रुपये का खर्चा किया था। लेकिन उनके ससुराल वालों की ओर से दहेज की मांग की जाती थी। स्वीटी का कहना है कि दीपक और उसकी बहन ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की है। इसके अलावा ससुराल वालों ने स्वीटी पर खेल छोड़ने का दबाव भी बनाया था।

स्वीटी ने यह भी बताया कि जब दीपक हुड्डा महम से विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे, उस वक्त भी स्वीटी से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। स्वीटी ने आरोप लगाया है किन उनके साथ अक्टूबर 2024 में दीपक ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था। स्वीटी बूरा ने अदालत में तलाक और गुजारा भत्ता की अर्जी दाखिल कर 50 लाख रुपये के मुआवजे और हर महीने 1.5 लाख रुपये की मांग की है।

Also Read: हरियाणा में बढ़ी खेल पुरस्कार-छात्रवृति की डेट, ये खिलाड़ी 10 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, ये रहा पूरा प्रोसेस

दीपक हुड्डा ने क्या आरोप लगाए ?

दीपक हुड्डा ने भी रोहतक पुलिस को शिकायत देकर अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोपा लगाए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक हुड्डा ने बताया कि उनका ससुर उन्हें ब्याज पर रुपये देने के बहाने ठगता रहता था। दीपक ने बताया कि हिसार के सेक्टर 1-4 में एक प्लाट खरीदा गया था, जिसे धोखाधड़ी करके उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करवा दिया गया था। दीपक का आरोप है कि उन्हें 25 लाख रुपये ब्याज पर देने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है।

उन्होंने यह भी बताया कि स्वीटी उन्हें तलाक देने की धमकी देती है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हिसार और रोहतक पुलिस ने दोनों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण के लिए बुलाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: हरियाणा के इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, एक हैं बीजेपी नेता की पत्नी, तो दूसरा है किसान का बेटा

5379487