Logo
हरियाणा के बरवाला में जय दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

बरवाला/हिसार: बीती रात मेन रोड पर स्थित बाडो पट्टी वालों के जय दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई। जब इस शोरूम में आग लगी, उस वक्त शोरूम बंद था। फायर ब्रिगेड की चार-पांच गाड़ियों को हिसार, उकलाना व बरवाला से बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, परंतु तब तक शोरूम में रखा इलेक्ट्रानिक का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद शहर के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। दुकानदारों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

दमकल विभाग को पुलिस लेकर आई साथ

इलेक्ट्रानिक्स सामान के शोरुम में आग करीब 8 बजे लगी, जिसने साढ़े 10 बजे तक भयानक रूप धारण कर लिया। जब मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो बरवाला पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार अपनी टीम के साथ फायर ब्रिगेड में पहुंचे और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को साथ लेकर आए। थाना प्रभारी राजकुमार ने भी फायर ब्रिगेड पर चढ़कर आग बुझाने में मदद की। इस आग से जय दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित दुकानदार गांव बाडो पट्टी निवासी सलिन्द्र ने इस आग लगने की पुलिस को शिकायत दे दी।

कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण

आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिलने ही कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा जय दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मिले। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इस संबंध में रिपोर्ट बनाने संबंधी मौके पर मौजूद पटवारी मनजीत को दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आगजनी में हुए नुकसान को लेकर सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

jindal steel jindal logo
5379487