Logo
Hisar Gangster Rohit Godara: हिसार में मेडिकल स्टोर के संचालक से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Hisar Gangster Rohit Godara: हरियाणा में गैंगस्टर आए दिन किसी ने किसी को परेशान कर रहे हैं। व्यापारियों से फिरौती का मांग की जा रही है। ताजा मामला हिसार से सामने आया है। जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक व्यापारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इसके साथ ही गैंगस्टर ने व्यापारी को पैसे नहीं ने देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।

दरअसल, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हिसार में एक व्यापारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। व्यापारी से गोदारा ने कहा है कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो इसका भयंकर परिणाम उसे और उसके परिवार को भुगतना पड़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सलमान खान को धमकी दी थी। इसके बाद वह करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था।

धमकी भरे मैसेज भेजे

पुलिस तफ्तीश में पता लगा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जिस व्यापारी से फिरौती मांगी है उसका नाम राजेंद्र शर्मा है। वह हिसार के सेक्टर 16-17 में रहते हैं। पेशे से वह शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक हैं। राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरे वॉयस मैसेज आए थे। इस मैसेज में राजेंद्र शर्मा को 2 करोड़ रुपये देने के लिए कहा गया है। गोदारा ने यह भी कहा था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो इसका अंजाम उसके पूरे परिवार को भुगतना होगा। इसके अलावा गोदारा ने कहा कि वह उसके कितने भी नंबर ब्लॉक कर ले, लेकिन इसके बाद भी वह उससे संपर्क कर सकता है। फिलहाल गोदारा ने राजेंद्र शर्मा से 2 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।  

साइबर एक्सपर्ट की लेंगे मदद

राजेंद्र शर्मा ने धमकी के बाद तुरंत सिविल लाइंस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि व्हाट्सएप पर धमकी भरे वॉयस मैसेज भेजने वाला रोहित गोदारा है या फिर कोई और है।

Also Read: मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई के दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में, कोर्ट में होगी पेशी

पहले भी मांगी थी फिरौती

बता दें कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ करीब 32 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें व्यापारियों से रंगदारी के मामले भी शामिल हैं। राजस्थान में पहले व्यापारियों से उसने 17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांगी थी। गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग से जुड़ा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी उसका नाम सामने आया था। जांच में यह भी सामने आया था कि रोहित गोदारा 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट के आधार पर दिल्ली से मुंबई भाग गया था। अभी फिलहाल वह कनाडा में रह रहा है।

5379487