Farmer Hunger Strike: हिसार में आज यानी 17 दिसंबर मंगलवार को हरियाणा के किसानों ने पंजाब के किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसानों ने ऐलान किया है कि वह 24 घंटे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। लघु सचिवालय के बाहर बैठकर किसानों ने अनशन जारी रखा है। कल यानी 18 दिसंबर बुधवार को चंडीगढ़ में किसान कमेटी की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक किसान आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
भविष्य में होगा किसानों का बड़ा आंदोलन- सतीश बेनीवाल
हिसार में किसानों की भूख हड़ताल पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के तहत की गई है। इस समिति के जनरल सेक्रेटरी संदीप सिवाच का कहना है कि आज पूरी रात किसान यही रहेंगे। किसानों का यह अनशन कल यानी बुधवार को सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा। जिला के प्रधान सतीश बेनीवाल का कहना है कि सरकार आंदोलनकारी किसानों की मांगों को मान नहीं रही है। जिसकी वजह से सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाए रखती हैं। भविष्य में फिर से किसानों का बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।
किसान नेता संदीप सिवाच ने क्या कहा ?
किसान नेता संदीप सिवाच का कहना है कि पिछले 10 महीने से बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अब तक किसानों का दिल्ली जाने वाला रास्ता रोक रखा है। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। संदीप सिवाच का कहना है कि हरियाणा और पंजाब के सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर आंदोलन में भाग लें। इसलिए किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं।
Also Read: हरियाणा के इस जिले में बुजुर्ग पेड़ों को मिलेगी पेंशन, सैनी सरकार ने दी मंजूरी