Logo
Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन कई बार हो चुका है लेकिन अभी तक प्लेन ने उड़ान नहीं भरी है। इस मामले पर पूर्व एविएशन मंत्री ने भी आग्रह किया है।

Hisar Airport: हरियाणा में बने पहले एयरपोर्ट महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उड़ने का इंतजार किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट का कई बार उद्घाटन हो चुका है लेकिन अभी तक यहां से फ्लाइट शुरू नहीं हुई है। इसकी वजह ये है कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है। हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)में लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है। 

क्यों नहीं मिला लाइसेंस

लाइसेंस न मिलने का कारण है कि एयरपोर्ट संचालन के लिए दो फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है लेकिन इस एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल है। दूसरे ट्रैवल व्हीकल को खरीदने से पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई थी, जिसके कारण इसमें देरी हुई। बता दें कि रनवे पर विमान में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ट्रैवल व्हीकल का इस्तेमाल किया जाता है और इसे खरीदने में लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए का खर्च आता है।

क्या बोले पूर्व एविएशन मंत्री

पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले पर कहा है कि उन्होंने एविएशन मंत्री से आग्रह किया था कि वे चेन्नई या केरल से एक फायर ट्रैवल व्हीकल दे दें, ताकि समय पर लाइसेंस मिल जाए और उड़ानें शुरू हो जाएं। अचानक आचार संहिता लगने से देरी हो गई। 

इन रूटों पर उड़ान भरेगी फ्लाइट

बता दें कि पहले इस एयरपोर्ट का नाम हिसार एयरपोर्ट रखने का निश्चय किया गया था। बाद में 26 जुलाई 2021 को ऐलान किया गया कि इस एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाएगा। 1 सितंबर 2022 को हिसार एयरपोर्ट का नाम बदलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया। 24 मार्च 2023 में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ये घोषणा की थी कि नवंबर 2023 से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस एयरपोर्ट से उड़ान के लिए 8 रूट तय किए गए हैं। ये रूट हिसार से वाराणसी, आगरा, देहरादून, अमृतसर, कुल्लू, जम्मू, जैसलमेर और उदयपुर हैं।

ये भी पढ़ें: लापरवाह 'अन्नदाता' पर कसा शिकंजा: हरियाणा में जलाई जा रही पराली, दिल्ली का घुटने लगा दम, किसानों पर एक्शन शुरू

5379487