Logo
Toll Plaza Controversy Hisar: हिसार में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया है। इसके बाद बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Toll Plaza Controversy Hisar: हिसार में टोल प्लाजा पर टैक्स मांगने पर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा कर दिया। तीन गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया दिया। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि उनकी गाड़ियां बिना आरसी के जाएगी, जो करना है कर लो। बदमाशों ने उनसे यह भी कहा कि आगे से उनसे टैक्स मांगा तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। इसके बाद बदमाश बिना टोल दिए गाड़ी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस को दी गई शिकायत में टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने दी गई शिकायत में बताया कि बदमाश जुगलाना के रहने वाले थे। वामन राठौर ने बताया कि 29 दिसंबर की देर रात करीब 11 बजे  बिना नंबर प्लेट की 3 गाड़ियों में सवार होकर बदमाश टोल प्लाजा पर आए थे। उनके पास लाठी-डंडे भी थे, सभी बदमाशों ने टोल कर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को धमकी दी कि उनकी गाड़ियों को आरसी दिखाए बिना जाने दिया जाए। इस घटना के बाद से टोल कर्मियों में डर का माहौल है।

Also Read: हिसार में होटल के बाहर फायरिंग, 25 बदमाशों ने किया जमकर हंगामा, घटना सीसीटीवी में कैद हुई

पुलिस जांट में जुटी 

टोल के जीएम ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने बयान के आधार पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV को भी खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

Also Read: हरियाणा के यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग, जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने तीन युवकों पर बरसाई 50 गोलियां, दो की मौके पर मौत

5379487