हिसार: गांव लितानी मोड़ के नजदीक पटाखा गोदाम सिंगला सेल्स एजेंसी में दोपहर के समय अचानक आग गई। आगजनी के कारण दो मजदूर बूरी तरह से झुलस गए। घायल मजदूरों में से एक मजदूर मनदीप को हिसार के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया, जबकि दूसरे मजदूर को उकलाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर दमकल विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए जांच पड़ताल शुरू की।

गोदाम में उतारी जा रही थी पिचकारियां

बताया जा रहा है कि पटाखे के दो गोदाम हैं, जिसमें से एक गोदाम में आग लगी। हालांकि पटाखा गोदाम मालिक ने आग का कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट बताया, जबकि पटाखे में आग नहीं लगी। होली पर्व को लेकर पिचकरियां गोदाम में उतारी जा रही थी और इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मजदूर घबरा गए। बताया जा रहा है कि दोपहर को पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। पांचों गाड़ियों ने आग पर लगभग दो घंटे में काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद भी काफी समय तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही, ताकि कोई हादसा ना हो।

जो खामियां हैं उसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी

फायर अधिकारी जयनारायण ने बताया कि पटाखा गोदाम में पानी का टैंक, पानी के लिए मोटर व आग बुझाने के यंत्र होने चाहिए। मात्र दीपावली पर ही गोदाम की जांच की जाती है। उस दौरान इनके पास यह उपकरण होंगे, तभी मंजूरी दे दी गई होगी। गोदाम कितने हैं, इसकी रिपोर्ट लेंगे और जो खामियां हैं उसकी भी रिपोर्ट बनाई जाएगी। खामियों को लेकर गोदाम मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रांसफॉर्मर के कारण दिक्कत हो रही : सिंगला

सिंगला सेल्स एजेंसी के प्रोपराइटर कमल सिंगला ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के कारण दिक्कत हो रही है। कई दिनों से  लाइट कम ज्यादा होने से सारे बल्ब भी फ्यूज हो गए, जिसकी जानकारी बिजली निगम (Electricity Corporation) के उपमंडल अभियंता को दी थी। आज भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा और नजदीक में गत्ते पड़े थे, उसमें आग लगी। पटाखे में कोई आग नहीं लगी, अगर आग लगती तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी काबू नहीं पा सकते थे। होली के लिए मजदूर पिचकारी उतार रहे थे, पटाखों का सीजन दीपावली पर होता है, आग लगने से मजदूर घबरा गए थे। एक मजदूर को दो-तीन दिन में छुट्टी मिल जाएगी, वह हिसार दाखिल है।

ट्रांसफॉर्मर में कोई दिक्कत नहीं : एसडीओ

इस संबंध में बिजली निगम के उपमंडल अभियंता विशाल गुलिया ने कहा कि 15 दिन पहले उनकी शिकायत आई थी। उसको दुरुस्त कर दिया गया था। ट्रांसफॉर्मर उनके गोदाम से बाहर है, अगर कोई फाल्ट होगा तो उनके अंदर का फाल्ट है, ट्रांसफॉर्मर में कोई दिक्कत नहीं है। जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पटाखे के गोदाम में आग लगी है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली। रूक्का एक का आया है, जो गंभीर रूप से हिसार के निजी अस्पताल (Private Hospital) में दाखिल है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।