Logo
Haryana Railway: हिसार के सातरोड स्टेशन से चिड़ौद तक रेलवे बाईपास ट्रैक बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस ट्रैक के निर्माण से रेलयात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा होगी। साथ ही पंजाब जाने वाली मालगाड़ियों का भी समय बचेगा।

Haryana Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हिसार के सातरोड स्टेशन से लेकर चिड़ौद तक रेलवे बाईपास बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 25 किमी होगी। बता दें कि इसके लिए अधिकारियों ने सर्वे का काम पूरा कर बीकानेर मंडल मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंडल की ओर से बजट एस्टीमेट और साथ ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी कर रही है।

ट्रैक बनाने के लिए रूट भी डिसाइड

जानकारी के अनुसार, इंजीनियर्स के सर्वे रिपोर्ट के बताया गया है कि सातरोड से आधार हॉस्पिटल के पास से होते डाबड़ा गांव के कुछ हिस्सा, डाबड़ा गांव से मुकलान, मुकलान से देवा, देवा से होते हुए चिड़ौद तक बाईपास ट्रैक बिछाया जाएगा। इस ट्रैक निर्माण से समय की भी बचत होगी, क्योंकि पंजाब की ओर जाने वाली मालगाड़ियों को सीधे रवाना किया जा सकेगा।

बता दें कि इस समय पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों का हिसार स्टेशन पर पहुंचने के बाद लुधियाना ट्रैक पर जाने के लिए इंजन बदलना पड़ता है। इंजन बदलने की वजह से मालगाड़ियां लेट हो जाती हैं, क्योंकि इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे लग जाते हैं।

रेल यात्रियों का भी बचेगा समय

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाईपास ट्रैक बनाने से मालगाड़ियों के साथ-साथ रेल यात्रियों का भी समय बचेगा। सातरोड स्टेशन से लेकर चिड़ौद बाईपास ट्रैक बनने से मालगाड़ियों को हिसार मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मालगाड़ियों के सीधे सातरोड स्टेशन से पंजाब की तरफ रवाना किया जा सकेगा।

इससे हिसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम पड़ेगा और स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी और सवारी ट्रेनें रुकने की वजह से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को आउटर पर ही रुकना पड़ता है। इसकी वजह से यात्रियों का काफी समय बर्बाद हो जाता है।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: दिल्ली-बठिंडा के बीच आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें 7 से 16 जनवरी तक रद्द, 15 रूट रहेंगे  डायवर्ट 

5379487