Logo
Modern Bus Stand Hisar: हिसार के किरोड़ी गांव में ग्राम पंचायत द्वारा मॉर्डन बस स्टैंड तैयार किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर बैठक से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Modern Bus Stand Hisar: हिसार में एक मॉडर्न बस स्टैंड बनाया गया है। यह बस स्टैंड अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए काफी चर्चा में बना हुआ  है। ग्राम पंचायत ने बिना किसी सरकारी सहयोग के इस बस स्टैंड को तैयार किया है। बस स्टैंड को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं। बस स्टैंड पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है। डिस्प्ले बोर्ड पर बसों की रियल टाइमिंग दिखाई जाएगी। पंचायत ने बस स्टैंड को 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है।

बस स्टैंड पर क्या सुविधाएं की गई हैं ?

जानकारी के मुताबिक, हिसार किरोड़ी गांव में बिना किसी सरकारी मदद के ग्राम पंचायत ने आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया है। यह बस स्टैंड बरवाला-अग्रोहा मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसे लेकर गांव के सरपंच तेलूराम का कहना है कि इस बस स्टैंड यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया है। तेलूराम ने बस स्टैंड पर स्टील की ग्रिल लगाई गई है, जिससे कोई पशु अंदर नहीं आ सकेगा।

इसके अलावा स्टैंड के बाहर स्टील की पाइपों से एक खुला शेड भी बनाया गया है, जहां यात्री खुली हवा बैठ सकते हैं। गांव में यह बस स्टैंड चर्चा में बना हुआ है, आसपास के गांव के लोग और पंचायत प्रतिनिध भी इस बस स्टैंड को देखने के लिए आते हैं।

डिजिटल बोर्ड लगाया गया

सरपंच तेलू राम का यह भी कहना है कि जब बस आने मे देर हो जाती है, तो यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री बस के इंतजार में बैठे रहते हैं और आसपास के लोगों से बस की टाइम टेबल के बारे में पूछते रहते थे। इसलिए बस स्टैंड के शेड के बाहर डिजिटल बोर्ड लगाया है। इस बोर्ड पर अग्रोहा से बरवाला और बरवाला से अग्रोहा जाने आने वाली बसों का समय बताया जाएगा। जिसकी वजह यात्रियों को बस की टाइमिंग के बारे में पता लग जाएगा।

Also Read: हरियाणा सरकार ने लागू की अग्निवीर योजना, इन नौकरियों में मिलेगा 10% का आरक्षण

गांव में आधुनिक पार्क भी बनेगा

तेलूराम का कहना है कि रात को जब बसों का स्टैंड पर आना-जान बंद हो जाता है, तो बोर्ड में आई लव किरोड़ी लिखा हुआ आता है, ताकि लोगों में अपने गांव के प्रति गर्व करें। तेलूराम का कहना है कि गांव में मॉर्डन बस के बाद, अब आधुनिक पार्क भी तैयार किया जाएगा। पार्क में गांव के लोगों के लिए  व्यायाम, योग संबंधित सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

Also Read: 32 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच सेंटर, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

5379487