Logo
हरियाणा के हिसार में पावर कट से परेशान लोगों ने देर रात सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही रणजीत चौटाला पर कई आरोप भी लगाए।

Pawpaw Cut in Hisar: हिसार के आजाद नगर में पावर कट से परेशान लोगों ने देर रात घंटों तक रोड जाम किया। लोगों का कहना है कि हरियाणा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला लोगों से अपनी हार का बदला ले रहे हैं। इस जाम के दौरान लोगों ने बिजली मंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

जेपी से मिली थी हार

दरअसल, सिरसा की रानियां विधानसभा से रणजीत चौटाला विधायक थे और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी से हार गए थे। इसके चलते लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं कि जब से बिजली मंत्री चुनाव हारे हैं, वह जनता से इसका बदला ले रहे हैं और जहां-जहां से वह हारे हैं वहां-वहां से लंबे पावर कट किए जा रहे हैं।

बिजली विभाग के कार्यालय के घेराव करने का ऐलान  

वार्ड 16 जिला परिषद प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस महासचिव मनोज टाक माही का भी यही कहना है कि बिजली मंत्री अपनी हार का बदला ले रहे हैं। यदि पावर कट इसी तरह लगते रहे तो बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यहां पर इतने कट लगते हैं कि रात को लोग सो भी नहीं पाते। लोगों को बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ती है और सभी लोग इससे काफी परेशान हैं।

Also Read: करनाल में गरजी नर्सिंग ऑफिसर्स, सीएम आवास का किया घेराव, 2 मांगों के समर्थन में किया जोरदार प्रदर्शन

39 डिग्री तक पहुंचा तापमान

बता दें कि हिसार राजस्थान से सटा हुआ है, जिसके चलते यहां पर काफी गर्मी पड़ती है। फिलहाल यहां का तापमान 39 तक पहुंच गया है। भयंकर गर्मी और उमस भी बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी और अभी धान सिंचाई का सीजन भी चल रहा है। कहा जा रहा है इस साल यहां पर  42 प्रतिशत बारिश कम हुई तो धान के खेत सूख रहे हैं। धान की सिंचाई के लिए लगातार ट्यूबवेल चल रहे हैं। इसलिए खेती के लिए भी बिजली की मांग 4 गुना तक बढ़ गई है। 

5379487