हांसी/हिसार: उपमंडल के गांव सुल्तानपुर में रविवार रात को घर के आंगन में पानी स्टोर करने के लिए बनाई गई टंकी में गिरने से 52 वर्षीय स्कूल अध्यापिका बाला देवी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे आदित्य के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवा परिजनों सौंप दिया गया।

देर रात को शौच करने गई थी मृतका

पुलिस को दिए बयान में मृतका के बेटे आदित्य ने बताया कि वह हिसार की साकेत कॉलोनी में रहता है। उसकी मां बाला देवी हिसार के समीप गांव भेरियां के सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। बाला देवी अवकाश होने के चलते रविवार को अपने परिवार से मिलने के लिए मायके सुल्तानपुर आई थी। रविवार देर रात को जब वह शौच करने लिए घर के आंगन में बने शौचालय की ओर जा रही थी तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह घर के आंगन में पानी स्टोर (Store) करने के लिए बनाई टंकी में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

टंकी का खुला हुआ था टक्कन

हादसे के दौरान पानी स्टोर करने के लिए बनाई गई टंकी का ढक्कन खुला हुआ था। जब बाला देवी काफी देर तक वापस नहीं आई तो आदित्य अपनी नानी के साथ उसे देखने के लिए बाहर आ गया। दोनों ने देखा कि बाला देवी पानी की टंकी (Tank) में गिरी हुई थी। आदित्य ने अन्य परिजनों को जगाया और बाला देवी को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।