झज्जर: शुक्रवार देर रात गांव किलोई में डीघल निवासी मंजीत की गोलीमार हत्या किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर बाद डीघल टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क के बीचों-बीच बैठ गए और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। जाम की सूचना मिलने पर एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी राव अनिल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए जाम खोल दिया। अगर दो दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं गई तो दोबारा बड़ी पंचायत (Panchayat) कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

वाटिका के बाहर मारी थी गोली

बता दें कि रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार को शादी समारोह था। इसी दौरान रात को बारात आई हुई थी। बारात में गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप भी आए हुए थे। वहीं शादी समारोह जिस वाटिका में चल रहा था, उस वाटिका के बाहर ही युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जब मंजीत व मंदीप वाटिका के बाहर मौजूद थे तो काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए, जिन्होंने आते ही दोनों पर फायरिंग (Firing) कर दी थी। इस फायरिंग में घायल मंजीत व मंदीप को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया।

घटना के पीछे हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का हाथ

मंजीत दिल्ली में फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में ही अपनी सेवाएं दे चुका है। हत्या की वारदात के पीछे हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का नाम बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनका एनकाउंटर (Encounter) होना चाहिए। वहीं करीब सवा दो घंटे तक डीघल टोल पर लगे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में जाम खुलने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।