Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहने वाले निखिल चौहान ने पासिंग आउट परेड में शामिल होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया। देश की सेवा करने वाला निखिल परिवार का चौथा सदस्य है। सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

बहादुरगढ़: शहर की एचएल सिटी में रहने वाले निखिल चौहान शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट बन गए। निखिल चरखी दादरी (Charkhi Dadri) जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इस उपलब्धि से इलाके का नाम रोशन हुआ है और युवाओं को भी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। निखिल की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

भारतीय सेना में जाएगा परिवार का चौथा सदस्य

मूल रूप से चरखी दादरी के गांव बास (रानीला) निवासी निखिल चौहान का परिवार बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में रहता है। चौहान परिवार का चौथा सदस्य सेना में शामिल हुआ है। निखिल के दादा रोहताश सिंह चौहान सेवानिवृत ऑनरेरी कैप्टन हैं। चाचा अनिल चौहान वर्तमान समय में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (सेना मेडल प्राप्त) हैं। उनके पिता वीरेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। निखिल के भाई गौरव चौहान का भी एयरफोर्स (Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हो चुका है। जल्द ही वह भी ट्रेनिंग के लिए जाएगा।

कड़ी मेहनत व इच्छा शक्ति से पाया मुकाम

निखिल चौहान की इस उपलब्धि ने परिवार और गांव के साथ ही बहादुरगढ़ निवासियों को भी गर्व से भर दिया है। निखिल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से साइबर फोरेंसिक में एमएससी की पढ़ाई की है। लेफ्टिनेंट (Lieutenant) निखिल चौहान ने कहा कि मेहनत, समर्पण और सपनों को पूरा करने की दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उनके परिजनों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। पासिंग आउट परेड में निखिल का पूरा परिवार सम्मिलित हुआ। मां बिमला देवी ने कहा कि वे अपने बेटे की सफलता के लिए हमेशा प्रार्थना करती रहेंगी।

5379487