बहादुरगढ़: गांव कुलासी शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां एक मकान के बाहर आरोपियों ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का काम किया। वारदात को अंजाम देने वाले युवक गाड़ी में सवार होकर आए थे। इनमें से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों की पहचान हो गई है। सदर थाना पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।

सुबह गोलियों की आवाज से सहमे लोग

गांव कुलासी निवासी मुकुल ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने घर पर था। करीब सवा छह बजे अचानक बाहर गली से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखा तो एक गाड़ी खड़ी थी। जब लोग इकट्ठे होने लगे तो मौके पर मौजूद छह युवक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद गली में कैमरे चेक किए तो उनमें से दो युवक गांव कुलासी और एक युवक निलोठी का पाया गया। बाकी तीन युवकों की पहचान नहीं हो सकी। अज्ञात युवकों में से एक युवक ने ही लगातार तीन फायर किए। उधर, सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से पुलिस ने खोल बरामद किए और फुटेज चेक की।

पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ किया केस दर्ज

फायरिंग मामले में मुकुल की शिकायत पर पुलिस ने कपिल, साहिल और मुन्ना नामक युवकों को नामजद करते हुए अन्य तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। फायरिंग की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि बीती रात को गांव में झगड़ा हुआ था। इस फायरिंग को उसी झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा था। उस झगड़े में शामिल युवक ही इस फायरिंग की वारदात में शामिल बताए गए हैं। बहरहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर यह मामला सुलझाने की बात कही जा रही है।