Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में महीनेभर पहले हुई रवि की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों को मृतक रवि के ही दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बहादुरगढ़: महीनेभर पहले सिटी थाने के नजदीक हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। रवि को उसके दो साथियों ने ही मौत के घाट उतारा था। मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक तौर पर रुपयों के लेनदेन के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। हालांकि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ही पुलिस पूरी तरह से खुलासा कर पाएगा। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थाने से महज 50 मीटर दूर की थी हत्या

16 अक्टूबर की सुबह रोहतक-दिल्ली रोड पर थाने से 50 मीटर की दूरी पर रेस्ट हाउस के सामने एक युवक का शव मिला था। चेहरे व सिर पर ईंट-पत्थरों से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया था। हथेली पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिये पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में सफल हुई। मृतक रवि लाइनपार के कमल विहार का रहने वाला था। इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और रवि के साथ उठने, बैठने वाले लोगों का डाटा जुटाया। कई जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटाई गई।

लाइनपार के हैं आरोपी

मामले में पुलिस की कई टीमें भागदौड़ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को फुटेज सहित कुछ सुराग मिले तो करीब महीनेभर बाद दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान प्रवीण और पवन के रूप में हुई। दोनों आरोपी लाइनपार के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि मृतक रवि इन दोनों आरोपियों को जानता था। अक्सर ये पार्टी भी करते थे। 15 अक्टूबर की रात को भी ये साथ थे।

हत्या से पहले हुआ झगड़ा

हत्या वाली रात मृतक व आरोपियों के बीच विवाद हुआ और रवि को मौत के घाट उतार दिया गया। बराही रोड पर लगे कैमरे की फुटेज में रवि व दो युवक एक-दूसरे से उलझते भी नजर आए। फिलहाल हत्या की इस वारदात में दो ही लोगों का हाथ होने की बात सामने आई है। मामला पैसों के लेनदेन व झगड़े से जुड़ा है। आरोपियों ने ये भी तर्क दिया कि मृतक रवि उन्हें परेशान करता था। बाकी वारदात का पूरा खुलासा रिमांड अवधि के बाद ही होगा।

5379487