बहादुरगढ़: शहर के वार्ड नम्बर 13 में स्थित एक पार्क में शुक्रवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। पार्क में खेलने गया एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

पार्क में खेलने गया था बच्चा

मृतक की पहचान करीब 6 वर्षीय प्रिंस के रूप में हुई। उत्तर प्रदेश के जौनपुर मूल का निवासी लोकेश बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी में रहता है। वह कपड़ों पर प्रेस करने का काम करता है। लोकेश का बड़ा बेटा प्रिंस शुक्रवार की शाम को कॉलोनी में स्थित वीर सावरकर पार्क में खेलने गया था। पार्क के एक हिस्से में सबमर्सिबल की तार चालू हालत में पड़ी थी। दुर्घटनावश बच्चा तार के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो जैसे-तैसे उसको संभाला। वे आनन फानन में उसे बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही के कारण गई बच्चे की जान

करंट लगने से बच्चे की मौत होने की सूचना मिलते ही सेक्टर-9 चौकी से पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई है। परिजन जो भी बयान देंगे, उसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।