मंदिर के महंत से मांगी चौथ : जींद के गांव खरकरामजी के मंदिर के महंत को धमकी देकर 20 लाख रुपये की चौथ मांगी गई है। सदर थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ चौथ मांगने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खरकरामजी निरंकार मंदिर के महंत सुखबीर दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होली पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। लगभग एक महीना पहले गांव बिघाना निवासी सचिन उर्फ संचित मंदिर में आया था और चौथ की डिमांड की थी। जिस पर उसने चौथ देने से मना कर दिया था। 

फोन पर दो बार धमकी दी

गत 13 मार्च को वह मंदिर में सेवा में लगे हुए थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने युवक ने खुद को सचिन बताया और कहा कि आपने अब तक मेरा काम नहीं किया है और मेरे मामा को भी काफी परेशान किया था। इसलिए वह बहुत ज्यादा दुखी है। सचिन ने धमकी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में उसका काम नहीं किया तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। गत 14 मार्च शाम को फिर से उनके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई और कहा कि मैं सचिन बोल रहा हूं। अगर दो दिन के अंदर 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा।

फोन पर भद्दी गालियां दीं

आरोपित ने महंत को भद्दी गालियां भी दी। सदर थाना पुलिस ने महंत सुखबीर दास की शिकायत पर आरोपित सचिन बिटाना के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर के महंत ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढें : हजारों करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा : कोऑपरेटिव सोसायटी के संचालक रुपये लेकर फरार, गरीब रेहड़ी वाले को डायरेक्टर बनाकर फंसाया