Logo
ओलंपियन धाकड़ पहलवान और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में जुलाना में कन्या कॉलेज खोलने की मांग रखी। इस पर शिक्षामंत्री और सीएम ने साफ कहा कि जुलाना में को-एड राजकीय कॉलेज, कुछ ही दूरी पर कन्या गुरुकुल और इंडस कॉलेज हैं, इन सभी में सीटें खाली पड़ी हैं। पहले विनेश इन कॉलेजों में सीटें भरवाने के लिए प्रयास करें। इस मामले में काफी देर वार्ता चलती रही।

विनेश फोगाट का विधानसभा में दंगल : जींद जिले के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में जुलाना में महिला कॉलेज की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जुलाना क्षेत्र में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा का बंदोबस्त नहीं है। इस पर शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि दो किलोमीटर की दूरी पर ही कॉलेज है, जहां पर सीटें खाली पड़ी हैं। उनके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि कुछ ही दूरी पर इंडस कॉलेज है, वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले सीट भरने में मदद करिए उसके बाद जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। 

लड़कियों की उच्च शिक्षा का प्रबंध कर दें : विनेश

विधानसभा सत्र में विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि वो जुलाना विधानसभा से एक लड़की, एक खिलाड़ी विधायक बनकर आई है। लड़कियों के लिए हम उच्च शिक्षा देने का कष्ट करेंगे तो आपका भी भला होगा। मेरे को भी खुशी होगी कि हमने लड़कियों के लिए कुछ किया है। 

राजकीय कॉलेज में 161 सीटें खाली हैं, उन्हें भरवाने में मदद करें : शिक्षामंत्री

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब देते हुए कहा कि छात्रों और महिलाओं के लिए जो मांग की है, वह इनकी अच्छी सोच है। सरकार ने तय किया कि हर 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज हो। हमने उसको पूरा किया है। जुलाना में एक राजकीय कॉलेज है जिसमें 161 सीट खाली हैं, जिसमें 200 लड़किया हैं। एक किलोमीटर के अंदर ही पं घासीराम कन्या गुरुकुल महाविद्यालय भी है। उसमें 404 सीट खाली हैं। खाली सीटों को भरवाने का भी प्रयास करें। 

राजकीय कॉलेज को-एड है, केवल लड़कियों का कॉलेज बनवाएं : विनेश

विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना में अगर महिला कॉलेज बनेगा तो लाइन लगी रहेगी। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले से ही कॉलेज बना हुआ है। विनेश ने कहा कि वह लड़कों और लड़कियों दोनों का कॉलेज है। शिक्षामंत्री ने कहा कि आपने लड़कों और लड़कियों को पटखनी दे देकर हमारे देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विनेश खिलाड़ी रही हैं, खेल से देश का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बेटियों को जरूर प्रेरित करना चाहिए कि दाखिला लें। 17 किलोमीटर की दूरी पर किनाना में इंडस कॉलेज है। उसमें भी 300 सीट खाली हैं। पं घासीराम कन्या गुरुकुल में भी सीट खाली हैं तो विपक्ष के महानुभाव से आग्रह है कि वो लड़कियों को दाखिले के लिए प्रेरित करें। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विधायक विनेश फोगाट को कहा कि आपकी किसी बात की ना नहीं है, आपने देश का गौरव बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम के कमेंट पर बवाल : बच्चों की लड़ाई छुड़वाने गई विधवा महिला को कार के बोनट पर दौड़ा ले गए हमलावर, बेटे को पीटा

jindal steel jindal logo
5379487