Haryana Crime News: हरियाणा में होली के दिन एक बड़ी घटना सामने आई है। जींद जिले के गांव मलार में बीती रात शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के दौरान दो युवकों ने एक व्यक्ति की कस्सी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्सी से गर्दन काटकर की हत्या

दरअसल, गांव मलार निवासी बलराम (34) गांव के ही सुखबीर और मंकुश के साथ बीती देर शाम अपने पशु बाड़े में शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर बलराम की सुखबीर तथा मंकुश से कहासुनी हो गई। जिसके चलते दोनों आरोपियों ने कस्सी से वार कर बलराम की गर्दन काट दी। इसके अलावा आरोपियों ने बलराम के सिर पर ईंट से भी वार किए गए।

इस घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली, चला जब मृतक बलराम की पत्नी कुसुम अपने पशु बाड़े में पहुंची। कुसुम को देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक की पत्नी कुसुम ने पुलिस को बताया कि उसका पति बलराम पानीपत होटल में काम करता था। होली के त्योहार के चलते वह घर आया था। आरोपियों ने लगभग 6 माह पहले उसके पति को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने धमकी को नजर अंदाज कर दिया था। होली के त्योहार पर शाम को योजना के तहत आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मौके से दो शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल, नमकीन के पैकेट, खून से सनी हुई ईंट को बरामद किया है।

मृतक की पत्नी कुसुम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुखबीर तथा मंकुश के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान आपस में कहासुनी हुई थी। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: पानीपत में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से पिता और बेटी की मौके पर मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम