Logo
Haryana Voting: जुलाना मतदान केंद्र पर लोगों द्वारा बूथ कैप्चर किए जाने सूचना मिलने पर बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी वहां पहुंचे थे, जहां उनके साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की।

Haryana Voting: हरियाणा में आज शनिवार को जुलाना बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की। बताय जा रहा है कि वोटिंग के दौरान अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। इस बात कि जानकारी जब कैप्टन योगेश बैरागी को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पर कुछ लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए  मामले को शांत करवाया।

हॉट सीटों की लिस्ट में शामिल है जुलाना

लोगों ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को वहां से जाने के लिए भी कहा गया। जुलाना सीट से विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है और वह विनेश फोगाट का ससुराल है। जिस कारण जुलाना विधानसभा सीट प्रदेश ही हॉट सीटों के लिस्ट में शामिल हो चुका है। पहलवान विनेश फोगाट पहली बार कुश्ती के अखाड़े को छोड़ राजनीति के अखाड़े में उतरी है। राजनीति में हार-जीत ही विनेश का भविष्य तय करेंगी।

Also Read: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा किंग ने नहीं बदली चाल, इस पार्टी को विजेता घोषित किया

महेंद्रगढ़ में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट

महेंद्रगढ़ के पवेरा गांव में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट गई। यहां पर लोग बूथ को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया कर्मियों ने जब इसकी वीडियों बनाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया। साथ ही उनका कैमरा भी तोड़ दिया।   

90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार

वहीं, हरियाणा विधानसभा के लिए 90 सीटों पर मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए हैं। इस चुनाव को लेकर की कुल 20 हजार 629 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 03 लाख 54 हजार 350 मतदाता वोट डाल सकते हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों की 225 कंपनियां तैनात की गई हैं। 30 हजार पुलिसकर्मी, 21 हजार से ज्यादा होमगार्ड, 11 हजार एसपीओ की ड्यूटी लगाई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

5379487