Logo
हरियाणा के जींद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले में चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

जींद: जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों को सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना महंगा पड़ गया। युवकों ने हथियारों के साथ अपने सोशल अकाउंट पर अपनी फोटो अपलोड की हुई थी। सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटों को देखकर संबंधित थाना पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में चारों युवकों की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर डाले थे फोटो

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली कि युवक आदि राणा ने अपने सोशल अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की हुई है। पुलिस ने जब उसकी आईडी को खंगाला तो वह कुछ युवकों के साथ हथियारों की नुमाइश करता दिखाई दिया। वहीं गांव ढाकल निवासी गुरमीत के सोशल अकाउंट पर उसके हथियारों के साथ फोटो अपलोड मिले। अर्बन एस्टेट निवासी जयदीप के हथियारों के साथ फोटो उसके सोशल अकाउंट पर अपलोड मिले। वहीं गाव गतौली निवासी नवीन ने भी अपने सोशल अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की हुई थी।

फोटो डालकर दहशत फैलाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ सोशल अकाउंट पर फोटो अपलोड कर अपने दोस्तों के साथ हथियारों को दिखाते हुए लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की है, जो अपराध को बढ़ावा देते हैं। जो युवक हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, उनके पास लाइसेंस भी नहीं है। संबंधित थाना पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487