Logo
Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कैथल में बुधवार को अनुराग ठाकुर आए थे और यहां पर उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया।

Haryana Assembly Election 2024: कैथल जिले के कलायत में आज बुधवार को बीजेपी के पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा विनेश फोगाट को टिकट दिए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनेश फोगाट उस कांग्रेस पार्टी का साथ दे रही हैं, जिसने कॉमनवेल्थ घोटाला किया था। उन्होंने कहा कि जब तक वह खेल में थीं, तब तक एक निष्पक्ष रूप से खिलाड़ी थी, लेकिन अब वह एक राजनीतिक पार्टी की सदस्य हो गई हैं।

सरकार ने विनेश फोगाट पर किया करोड़ों खर्च- अनुराग ठाकुर

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने विनेश फोगाट के प्रशिक्षण पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। जब तक वह खेल में थीं, तब तक एक खिलाड़ी के रूप में निष्पक्ष तौर पर खेल रही थीं। अब वह राजनीति में आकर एक विचारधारा से जुड़ गई हैं, जो उनके खेलों पर भी प्रभाव डाल सकता है।

सुर्खियों में विनेश फोगाट

वहीं, दूसरी तरफ जींद की जुलाना विधानसभा सीट विनेश फोगाट की वजह से इस बार सुर्खियों में है। विनेश पहले ही ओलिंपिक डिस्क्वालिफिकेशन से चर्चा में आईं और अब वह कांग्रेस की टिकट पर जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट से बीजेपी से कैप्टन योगेश बैरागी,  इनेलो-बसपा से सुरेंद्र लाठर, आम आदमी पार्टी से WWE में जाने वाली पहली महिला रेसलर कविता दलाल और जेजेपी से अमरजीत ढांडा चुनावी मैदान में उतरे हैं।

जनता के लिए कांग्रेस बनी बेहतर विकल्प

इसके साथ ही सोशल मिडिया पर भी विनेश फोगाट की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन चुनाव मैदान में उनका यह पैंतरा पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। जनता विनेश फोगाट को एक मजबूत उम्मीदवार तो मानती है, लेकिन उसकी बड़ी वजह यहां की दोहरी एंटी इनकंबेंसी है। जनता बीजेपी की 10 सालों की सरकार और मौजूदा जेजेपी विधायक सेनाराज से परेशान है।फिलहाल जनता को इसका बेहतर विकल्प कांग्रेस ही नजर आ रही है।

Also Read: रोहतक में कांग्रेस पर बोले मनोहर लाल, हुड्डा गैंग से बचकर रहना, नहीं तो फिर खड़ी होंगी दुविधाएं 

कहा यह जा रहा है कि विनेश फोगाट को सहानुभूति, सत्ता विरोधी लहर बीजेपी और जेजेपी से नाराजगी और सेलिब्रिटी चेहरे का फायदा मिलेगा। बता दें कि जनता की जुबान पर सुरेंद्र लाठर का भी नाम है। वहीं, बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को लेकर लोगों ने कहा कि उन्हें ओबीसी और ब्राह्मण समाज का साथ मिल सकता है। 

5379487