Logo
हरियाणा के कैथल में पूंडरी ब्लाक समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। समिति के 26 सदस्यों में से 20 ने वोट डाला और 19 वोट पड़ने के लिए दोनों को अपने पद से हाथ धोना पड़ा।

कैथल: पूंडरी ब्लाक समिति (Block Committee) के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बीडीपीओ कार्यालय के हाल में हुई मीटिंग में कुल 26 सदस्यों में से अविश्वास प्रस्ताव में 20 सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी के रूप में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने भाग लिया और विधायक सतपाल जांबा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए बंद कमरे में बोटिंग करवाई गई, जिसमें 20 सदस्यों में से 19 सदस्यों ने मौजूदा चेयरमैन महिंद्रो देवी व वाइस चेयरमैन सोनू पाई के विरोध में मत का प्रयोग किया, जबकि एक सदस्य ने पक्ष में वोट डाला।

चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को हटाने की पहले से थी चर्चा

पूंडली ब्लाक समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया। ब्लाक समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को हटाए जाने को लेकर कई दिनों से चर्चा खूब जोरों पर चली हुई थी। जिसके लिए बाकायदा 26 सदस्यों में से 4 सदस्य 26 नवंबर को व 16 सदस्यों को 3 दिसंबर मोहाली ले जाया गया था। जिन्हें बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव में मतदान करवाने के लिए सीधा मोहाली (Mohali) से बीडीपीओ कार्यालय में मिनी बस से लाया गया। सदस्यों के साथ ही विधायक सतपाल जांबा भी पहुंचे।

इस प्रकार रही चुनाव प्रक्रिया

अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए सभी एकजुट 20 सदस्य मिनी बस से तय समय लगभग 11.30 बजे बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। साथ ही प्रशासनिक चुनाव अधिकारी एडीसी दीपक बाबू लाल बरवा व विधायक सतपाल जांबा भी पहुंच गए। मीटिंग हाल में सिवाय ब्लाक समिति सदस्यों के किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। सुरक्षा के लिए हाल के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। चुनाव की पुरी प्रक्रिया बंद कमरे में की गई। चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अंदर वोटिंग करवाई गई। दो मत पेटियां रखकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया, जिसमें से 19 अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष व एक विरोध में मत पड़ा।

चेयरमैन के खिलाफ सदस्यों में था काफी रोष

विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि वर्तमान चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ सदस्यों में विकास कार्यों को लेकर काफी विरोध था। सदस्यों ने अपनी सहमति से ही दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। चेयरमैन की विकास कार्यों में खास दिलचस्पी नहीं थी। सदस्य उसे बदलना चाह रहे थे। उनकी भूमिका केवल प्रक्रिया पुरी करवाने में रही है। आगे भी सभी सदस्य जिसे चाहेंगे या वोटिंग से अपना नया चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुन लेंगे। नए चेयरमैन को साथ लेकर हलके के विकास को गति प्रदान की जाएगी।

चेयनमैन व वाइस चेयरमैन की कुर्सी खाली

चुनाव अधिकारी एवं एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि ब्लाक समिति सदस्यों द्वारा चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। तय समय अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करवाई गई। वोटिंग प्रक्रिया में कुल 26 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 वोट व विरोध में एक वोट पड़ा। ऐसे में अब चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के पद रिक्त हो गए हैं।

5379487