Mohan Lal Badoli on ViJ Notice: करनाल में आज 14 फरवरी शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सेक्टर 9 में भाजपा कार्यालय कर्ण कमल आए थे। उस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बड़ौली ने अनिल विज को जारी किए कारण बताओं नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके अलावा बड़ौली ने निकाय चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इसके अलावा बड़ौली ने खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बारे में भी बयान दिया है।
हम किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेते- मोहनलाल बड़ौली
मीडिया से बात करते हुए बड़ौली ने कहा कि 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर आज नगर निगम चुनाव की सूची जारी हो चुकी है। अन्य उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी। हम किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेते, इस चुनाव में कांग्रेस जीरो पर आउट हो, यह हमारा लक्ष्य है।' उन्होंने बताया कि प्रदेश की कुछ पालिकाओं में वार्ड चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर कोर कमेटी का सुझाव मांगा गया है। पूरे एनलाइसिस के आधार पर ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
भाजपा कभी घमंड में नहीं रहती- मोहनलाल बड़ौली
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बीजेपी की जीत पर बड़ौली ने कहा कि,' भाजपा न कभी उत्साहित होती है और न कभी घमंड में रहते हैं। हम जमीन के कार्यकर्ता हैं, जमीन पर रहते हैं। सेवाभाव से राजनीति करते हैं। पार्टी का भी सेवा ही संगठन मूलमंत्र है, इसी आधार पर हम काम करते हैं।' उन्होंने कहा कि विचार विमर्श करने के बाद ही हम फैसला करते हैं। बड़ौली ने यह भी कहा कि बीजेपी पार्टी में कभी कोई विरोध नहीं होता है। हमारा उम्मीदवार कमल का फूल होता है।
अनिल विज हमारे सीनियर नेता- मोहनलाल बड़ौली
कांग्रेस की बैलेट पेपर पर चुनाव की मांग वाले सवाल पर बड़ौली ने कहा कि, ये केवल गुमराह करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल आयोग की नोटिफिकेशन के आधार पर होते हैं। जैसा आयोग चाहेगा, वैसा चुनाव होता है। पानीपत में भाजपा नेता के घर ईडी की रेड के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पुराना मामला है, जिसकी जांच हो रही है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नोटिस के जवाब पर उन्होंने कहा कि 'इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है जो प्रेस को बताया जाए। विज हमारे सीनियर नेता हैं। उनके कोई कड़े तेवर नहीं हैं। पार्टी की रीति-नीति पर चलने वाले हैं सभी। रही बात नोटिस की तो ये पार्टी के अंदर का मामला है।
Also Read: निकाय चुनाव में बीजेपी से बदला लेगी कांग्रेस, प्रत्याशियों के नाम पर हो रहा मंथन, इस दिन आएगी लिस्ट
'मैं कुछ न बोलूं और आप भी मुझसे कुछ न पूछें'
दुष्कर्म के आरोप के मामले में जब बड़ौली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'ऐसी चीजों को बार-बार मीडिया में नहीं लाना चाहिए। इसलिए मैंने मीडिया से कोई बात नहीं की। किसी भी झूठी बात को बार-बार मीडिया में बोलो, तो मीडिया वाले उसी चीज को दिखाते हैं। इसलिए बचने का एक ही तरीका है कि मैं कुछ न बोलूं और आप भी मुझसे कुछ न पूछें।'
Also Read: नारनौंद में BJP ऑफिस पहुंचे नायब सैनी, निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं संग बनाई रणनीति