Karnal Nikay Chunav 2025: हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ नेताओं के बीच दूसरी पार्टी में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। करनाल में निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अपनी-अपनी पार्टियां छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस नेता अशोक खुराना और त्रिलोचन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे। दूसरी तरफ AAP पार्टी के नेता सुनील बिंदल भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
अशोक खुराना भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के अशोक खुराना और त्रिलोचन सिंह दोनों मेयर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मनोज वधवा को उम्मीदवार बना दिया। जिसकी वजह से दोनों नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम सैनी आज 18 फरवरी मंगलवार को BJP के कर्ण कमल कार्यालय में अशोक खुराना और त्रिलोचन सिंह भाजपा में शामिल करेंगे। जिसकी वजह से कांग्रेस और आप पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बताया जा रहा है कि सरदार त्रिलोचन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने भी विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। दूसरी तरफ अशोक खुराना को भूपेंद्र सिंह हुड्डा करीबी माना जाता था। खुराना काफी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। सुनील बिंदल भी आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे।
Also Read: दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में हरियाणा के 2 लोगों की मौत, CM नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया
अशोक खुराना ने मीटिंग में जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा
ऐसा कहा जा रहा है कि अशोक खुराना ने अपने बयान में कहा था कि उन्होने पिछली मीटिंग में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन बैठक में मेयर का टिकट डिक्लेयर होने से पहले मनोज वधवा का नाम सामने आ गया। जिसके बाद वह बैठक में से वापस आ गए थे। उन्होंने यह भी कहा है कि भूपेंद्र हुड्डा को भी उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है। खुराना यह भी कहा था कि भाजपा में मान सम्मान की शर्त रखी है। अगर मुझे मनाने के लिए कोई आ जाता तो शायद मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाता।
Also Read: हरियाणा निकाय चुनाव में उतरी JJP, सिरसा से उतारा चेयरमैन पद का उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट