Logo
Karnal News: करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे पर चर्चा की गई है।

Karnal News: करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने 9 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की है। इसके साथ ही विधानभा चुनाव के दौरान जो नेता पार्टी से अलग हुए उन्हें लेकर भी चर्चा की गई।

सीएम सैनी ने कहा जो नेता पार्टी से अलग हो गए हैं, वो नेता बागी नहीं है। इन नेताओं को वापस पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हरियाणा की महिलाओं को भी बुलाया गया है। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के लिए गर्व का पल है, क्योंकि पूरे देश की महिलाओं के लिए सखी बीमा योजना की शुरुआत पानीपत से की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर भाजपा पार्टी ने बैठक भी शुरू कर दी हैं।  

Also Read: कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत, सीएम नायब सिंह सैनी ने लगाई झाड़ू, बोले- श्री कृष्ण ने दिया था मानवता का संदेश

कोठी खाली करने पर सीएम सैनी ने क्या कहा ?

सीएम सैनी ने बैठक में अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की घटना का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी घटनाएं राजनीति के स्तर को गिराते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की कोठी खाली करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। नेता प्रतिपक्ष का फैसला भी कांग्रेस पार्टी करेगी। सैनी ने कहा कि कोठी उसी को मिलती है, जो विधायक दल का नेता होता है।  

Also Read: बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन, चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

5379487