Congress MLA Shamsher Singh Gogi: करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी का कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान सामने आया है। गोगी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव हार गए हैं, पार्टी के सभी नेता हार का ठीकरा सिस्टम पर फोड़ते रहते हैं। इसके अलावा गोगी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी  जमकर हमला किया है।

कांग्रेस करें अगले चुनाव की तैयारी- शमशेर सिंह गोगी

शमशेर सिंह गोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सिस्टम का दुरुपयोग करती है। सिस्टम अब भाजपा के हाथों में हैं। गोगी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा हार चुकी है, अब कांग्रेस को अगले चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से कांग्रेस पिछले चार चुनाव हारी है, क्या वो लोग अब भी सोच रहे हैं कि कांग्रेस पांचवीं बार आत्महत्या करने के लिए उन पर दांव लगाएगी। आप खुद सोचिए, क्या कोई लंगड़े घोड़े पर दांव लगाता है?

शमशेर सिंह गोगी ने बिना भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए कहा कि, एक नेता ने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया, किसी पर भरोसा नहीं किया और न ही किसी को साथ लेकर चले, अकेले ही बिना विधायकों के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर ली। शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाए, लेकिन उन्हें नई टीम के साथ काम करना चाहिए, नई रणनीति के साथ पार्टी को काम करना चाहिए, जो होना था वो हो गया।

Also Read: हरियाणा सरकार ने ग्रुप C और D के अस्थायी कर्मचारियों की मांगी डिटेल्स, सरकारी विभागों में मचा हड़कंप

कांग्रेस चर्चा से बाहर हो गई है- शमशेर सिंह गोगी

गोगी ने कहा कि पार्टी ने 20 साल तक एक आदमी पर भरोसा किया है। आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है, कांग्रेस चर्चा से बाहर हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस का वर्कर आज मजबूत है। शमशेर सिंह गोगी ने किया है कि, आने वाले एक से डेढ़ महीने में कांग्रेस का संगठन बन जाएगा। नए प्रभारी की नियुक्ति के बाद  पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी लीडर भी नियुक्त किया जाएगा।

शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस को आगे ले जाने का काम करेंगे। जिन कार्यकर्ताओं ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान गद्दारी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें संगठन से दूर रखा जाए। गोगी ने कहा कि इलेक्शन जीतने के लिए कॉम्प्रोमाइज हो सकता है, लेकिन संगठन के लेवल पर हम किसी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे।

Also Read: अपराध के खिलाफ सीएम सैनी का एक्शन, हरियाणा की 445 अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की होगी व्यवस्था, सभी थानों में लगेंगे CCTV