Logo
CM Saini Review Meeting Karnal: करनाल में आज सीएम सैनी ने समीक्षा बैठक की है। बैठक में सैनी अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन नए आपराधिक कानूनों पर भी चर्चा हुई है।

CM Saini Review Meeting Karnal: करनाल में आज यानी 17 जनवरी शुक्रवार को सीएम नायब सिंह सैनी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में  विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, मुख्य सचिव विवेक जोशी, सचिव राजेश खुल्लर, सचिव अरुण गुप्ता और गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा सहित कई सीनियर प्रशासनिक सचिव और पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए हैं। सीएम सैनी ने बैठक में नए आपराधिक कानूनों और प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर चर्चा की है।

अपराधियों के बीच पुलिस का भय हो- सीएम सैनी

बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि 8 फरवरी 2025 तक प्रदेश में  तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिए जाएंगे। मीटिंग में सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नए कानूनों के अनुसार सिस्टम में आधारभूत बदलाव करने पड़ेंगे। इसके लिए प्रदेश की करीब 445 अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी सहायता से कैदियों को जेल से ही पेशी के लिए वर्चुअल रूप से जोड़ा जा सकेगा।

इसके अलावा बैठक में ई-समन और ई-चालान की प्रणाली को भी जल्द अपनाने पर जोर दिया गया है। सीएम सैनी ने बैठक में अधिकारियों से यह भी कहा कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि,' इन अपराधों पर प्रदेश स्तर पर और मैं खुद व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं'।

Also Read: हरियाणा सरकार ने ग्रुप C और D के अस्थायी कर्मचारियों की मांगी डिटेल्स, सरकारी विभागों में मचा हड़कंप

प्रदेश के सभी थानों में लगेंगे CCTV कैमरे

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डीसी और एसपी के बीच समन्वय होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अगर डीसी और एसपी के बीच समन्वय कम होगा, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। इसके अलावा अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए भी कहा है। बैठक में सीएम ने कहा कि जो लोग गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त करना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए  जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक हर महीने समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने सभी से जन-जागरण अभियान से जुड़ने की अपील की है। सीएम सैनी ने अधिकारियों को नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा है। 

Also Read: ये क्या बोल गए सीएम नायब सैनी, केजरीवाल को शीशमहल में बैठने का दे दिया 'आशीर्वाद'

5379487