Haryana Congress: हरियाणा निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस के नेताओं के बीच बीजेपी पार्टी में शामिल होने की होड़ सी लगी हुई है। अभी हाल ही में कांग्रेस नेता नरेंद्र सांगवान पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं घरौंडा से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर का बयान सामने आया है। वीरेंद्र सिंह ने पंजाबी सॉन्ग के जरिये कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर हमला किया है। इसके अलावा उन्होंने नरेंद्र सांगवान की टिकट संबंधी आरोपों पर भी जवाब दिया है।

टिकट संबंधी आरोपों के बारे में वीरेंद्र राठौर ने कहा ?

जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र राठौर का कहना है कि नरेंद्र सांगवान 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे। राठौर का कहना है कि उनके सामने सांगवान को टिकट देने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई थी और न ही हुड्डा की ओर से इस तरह का वादा नरेंद्र सांगवान से किया गया था। वीरेंद्र राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र सांगवान के हालत ऐसे हो चुके हैं, 'कभी इस फूल तै, कभी उस फूल तै, यार मेरा तितलियां वरगा।'  

मुझे कोई हैरानी नहीं है- वीरेंद्र सिंह राठौर

वीरेंद्र राठौर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की कोई हैरानी नहीं है कि नरेंद्र सांगवान भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र पिछले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के लिए काम कर रहे थे। नरेंद्र सांगवान कई कई महीने पहले ही भाजपा में लगभग शामिल हो चुके थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र सांगवान को कांग्रेस से टिकट का मलाल है। वीरेंद्र राठौर का कहना है कि हो सकता है कि BJP ने  सांगवान को घरौंडा से टिकट का आश्वासन दिया हो, इसलिए वो भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Also Read: कांग्रेस से पार्षद उम्मीदवार विकास कंबोज चेक बाउंस केस में अरेस्ट, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

नेताओं के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं-  वीरेंद्र सिंह राठौर

नरेंद्र सांगवान पहले इनेलो पार्टी में शामिल थे, इसके बाद वह JJP में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए, अब वह भाजपा में शामिल होकर नई शुरूआत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सांगवान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनना चाहते थे। लेकिन कोई  राष्ट्रीय पार्टी उस व्यक्ति को जिलाध्यक्ष नहीं बनाएगी, जो कल ही पार्टी में शामिल हुआ है।

इसके अलावा वीरेंद्र राठौर ने करनाल से जिला संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि, सरदार त्रिलोचन सिंह करीब 35 साल तक कांग्रेस में रहे। त्रिलोचन सिंह कांग्रेस के साथ काफी लंबा समय बिताया है। वीरेंद्र राठौर ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़ने का न तो कांग्रेस को कोई नुकसान है और न ही भाजपा को लाभ है।

Also Read: सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट, अपराधियों पर कसेगी नकेल, कहा- जो जिस भाषा में समझे, उसे उसमें समझाओ