Logo
Karnal Nikay Chunav 2025: करनाल में इंडिपेंडेंट कैंडिडेट सचिन पांचाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विधायक जगमोहन आनंद ने सचिन को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया है।

Karnal Nikay Chunav 2025: हरियाणा में निकाय चुनाव लेकर पार्टी लगातार तैयारियों में लगी हुई हैं। दूसरी तरफ नेताओं के बीच दल बदल का खेल  जारी है। करनाल में वार्ड नंबर-5 से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट सचिन पांचाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विधायक जगमोहन आनंद ने सचिन को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया है। सचिन पांचाल ने वार्ड-5 के बीजेपी प्रत्याशी सुभाष कंबोज को अपना समर्थन दिया है।

भाजपा मेरी मां है- सचिन पांचाल

सचिन पांचाल ने बीजेपी में शामिल होने के दौरान कहा कि वह पहले भी पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने निर्दलीय तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। वह वार्ड का विकास करना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब वह पार्टी के साथ जुड़कर काम करें। पांचाल ने कहा कि 'भाजपा मेरी मां है और मैं अपनी मां से गद्दारी नहीं कर सकता। इसलिए मैं भाजपा में ज्वाइन कर रहा हूं।'

मीडिया ने जब सचिन पंचाल से सवाल कि वह किसी लालच की वजह से तो पार्टी में शामिल हुए हैं, तो इस पर पंचाल ने कहा कि  वे 2014 से भाजपा से जुड़े हुए है और किसी तरह का लालच या फिर दबाव नहीं है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है। इसलिए अब वार्ड के लोग आजाद प्रत्याशियों की तरफ न देखे सिर्फ पार्टी पर नजर रखें। जगमोहन आनंद ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में करनाल में प्रत्येक वार्ड में कमल का फूल खिलेगा।

Also Read: कांग्रेस की बागियों पर कार्रवाई, भाजपा में शामिल होने वाले 7 नेताओं को कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

आजाद प्रत्याशी भाजपा का समर्थन करते हैं- बृज गुप्ता

कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता का कहना है कि सचिन बीजेपी के टिकट पर पार्षद का इलेक्शन लड़ना चाहते थे। लेकिन इनको टिकट नहीं मिल पाया था। जिसके बाद इन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भर दिया था। सचिन पंचाल वार्ड के विकास के लिए काम करना चाहते थे। लेकिन अब वह पार्टी से जुड़कर अपना उद्देश्य पूरा करेंगे। इसे लकेर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा है कि आजाद प्रत्याशी भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।

ऐसी संभावना है कि किसी के दबाव में आकर आजाद प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया हो। लेकिन पार्टी की ओर से समझाया गया है कि परिवार एक होना चाहिए।परिवार अगर संगठित रहे तो बहुत कुछ हो सकता है। हमारी ही पार्टी के लोग छोड़कर जा रहे थे, उनकी वापसी करवाई गई है। किसी के भी मान सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर हो रहा था हमला, कांग्रेस नेता ने अब किया पलटवार

5379487