Karnal School Bus Hadsa: करनाल में आज सोमवार यानी 12 अगस्त को स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना के समय बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिनमें 13 बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें 3 स्टूडेंट्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बच्चों के परिजन ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। 

खेत में पलटी स्कूल बस

गौरतलब है कि यह हादसा करनाल के निसिंग के बस्तली गोनियाना रोड पर हुई। गांव के राधे श्याम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि घटना उस समय हुई थी, जब रॉयल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर गुनियाना की तरफ जा रही थी। लेकिन उस दौरान बस के सामने एक व्यक्ति आ गया था। बस की रफ्तार तेज होने और सड़क पर फिसलन होने के कारण ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। जिसके कारण बस खेत में पलट गई।

तीन छात्र गंभीर रूप से घायल  

बस में सवार 40 बच्चों में से 13 घायल हो गए हैं। इनमें से तीन छात्र ब्रास गांव के रहने वाले लक्की (12),आयुष (9), और निहाल (11) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज निसिंग अस्पताल में किया जा रहा है। बाकी 10 छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस हादसे में बस के कंडक्टर अनमोल का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बारे में पता लगते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजन का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है।

Also Read: करनाल में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर,दो युवकों की मौके पर मौत, तीसरे को घायल समझ अस्पताल ले गए परिजन

ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इस मामले में निसिंग थाना के SHO जगदीश कुमार का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। हादसे के पीछे की वजह की पुलिस जांच कर रही है। रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सतपाल सिंह का कहना है कि अगर पाया गया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।