Manohar lal Khattar visit Karnal: केंद्रीय ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हरियाणा के करनाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लघु सचिवालय के सभागार में ई-दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। इसके साथ ही 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस बहु-उद्देशीय हॉल में प्रशिक्षण की कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
लोगों के हित के लिए इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बाल भवन परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस बहु उद्देशीय हॉल में कई तरह के प्रशिक्षण के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें ब्यूटी केयर सेंटर, मॉडल डे केयर सेंटर, फैशन डिजाइनिंग सेंटर, और ऑनलाइन क्लास रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें बच्चों के कार्यक्रमों के लिए भी दो बड़े हॉल उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: पानीपत पहुंचे कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह: कहा- रोजगार देने वाला सबसे बड़ा राज्य बनेगा हरियाणा, समस्याओं पर भी हुई चर्चा
महापुरुषों की मूर्तियों का अनावरण
पूर्व मुख्यमंत्री करनाल दौरे के दौरान नगर निगम क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। इसमें मुगल कैनाल पर 27 लाख रुपए की लागत से बनाई गई भगवान परशुराम की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में 32 लाख रुपए की लागत से बनी डॉ. मंगलसेन की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में 11 फुट ऊंची मूर्ति का लोकार्पण करेंगे, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए है।
विकास यात्रा को मिलेगी गति
केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर डीसी उत्तम कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ई-दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं। इस दौरे के दौरान किए गए लोकार्पण से करनाल की विकास यात्रा को और गति मिल सकती है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र को सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में बड़ा योगदान मिलने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल मेन्स डे पर पिता,भाई या दोस्त को कराना चाहते हैं स्पेशल फील, तो भेजें ये खास संदेश