Kurukshetra University: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि आज 18 फरवरी मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। सीएम सैनी के साथ कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस सोमनाथ भी शामिल हुए। प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम सैनी ने अपने भाषण से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया है।

सीएम सैनी स्टूडेंट्स को दी डिग्रियां

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद् गीता सदन में आज 34वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स में  उत्साह और उल्लास देखने को मिला है। सीएम सैनी ने दीक्षांत समारोह में कला एवं भाषा, साइंस, सोशल साइंस, फार्मास्यूटिकल साइंस, एजुकेशन, कानून, जीव विज्ञान और वाणिज्य एवं प्रबंधन फैकल्टी के स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी हैं। बताया जा रहा है कि इस साल करीब 1,746 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी गई हैं। इनमें यूजी, पीजी और PHD के स्टूडेंट शामिल रहे हैं।

Also Read: पूर्व MLA ललित नागर का कांग्रेस पर तंज, बोले- पार्टी को मेयर तो क्या, पार्षद के उम्मीदवार भी नहीं मिले

डिग्री नहीं आपकी मेहनत का सम्मान है- सीएम सैनी

स्टूडेंट्स को डिग्री देने के बाद सीएम सैनी ने कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी है। सीएम सैनी ने कहा कि 'सपनों की उड़ान है, हौसलों की पहचान है, सिर्फ डिग्री नहीं है, ये आपकी मेहनत का सम्मान है।' उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने स्टूडेंट्स को यहां तक पहुंचाने में अपना खून पसीना लगाया है वो सभी लोग भी बधाई के पात्र हैं। सीएम सैनी ने शिक्षकों के लिए कहा कि उनकी मेहनत का भी यह नतीजा है कि आज स्टूडेंट्स यहां तक पहुंच पाए हैं। यूनिवर्सिटी के शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। 

Also Read: दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में हरियाणा के 2 लोगों की मौत, CM नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया