Haryana Nikay Chunav 2025: कुरुक्षेत्र में आज 17 फरवरी सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी के चेयरपर्सन और पार्षदों के उम्मीदवारों का नामांकन करने पहुंच गए हैं। कुरुक्षेत्र में 33 महीने बाद नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं। आज कुरुक्षेत्र के थानेसर में निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। अब तक थानेसर के 26 कैंडिडेट नामांकन कर चुके हैं।
रोहतक में भी सीएम सैनी ने कराया नामांकन
इस्माइलाबाद नगर पालिका के उप-चुनाव में चेयरपर्सन के लिए निर्दलीय कैंडिडेट दीप शिखा ने नामांकन किया है। सीएम नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए उनके साथ लघु सचिवालय आए थे। यहां कैंडिडेट ने सीएम सैनी की अगुआई में नामांकन किया। सीएम सैनी ने पहले आज कुरुक्षेत्र में माफी ढांडा का नामांकन कराया है। इसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने रोहतक में भाजपा मेयर उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि का नामांकन करवाया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और पूर्व मेयर मनमोहन गोयल भी मौजूद रहे।
थानेसर में BJP और कांग्रेस का मुकाबला
थानेसर नगर परिषद की सीट SC वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 28 वर्षीय माफी ढांडा को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने उनकी टक्कर में जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन रहीं सुनीता नेहरा को मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
Also Read: अनिल विज के बयानों के समर्थन पर दीपेंद्र हुड्डा को नसीहत, रणबीर गंगवा बोले-अपनी पार्टी की चिंता करें
इस्माइलाबाद में तीनों पार्टी के बीच मुकाबला
दूसरी तरफ इस्माइलाबाद नगर पालिका उप-चुनाव में BJP-AAP और निर्दलीय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यह सीट भी महिला चेयरपर्सन के लिए आरक्षित है। इस सीट पर BJP ने मेघा बंसल को कैंडिडेट बनाया है। जबकि बीजेपी की टक्कर में AAP ने राजेश सैनी को उतारा है, जबकि दीप शिखा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए कोई कैंडिडेट नहीं उतारा गया है।
Also Read: हरियाणा निकाय चुनाव में उतरी JJP, सिरसा से उतारा चेयरमैन पद का उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट