Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के मुस्तापुर ​​​​​​गांव में ड्रेन में दो मगरमच्छ घुसने की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच मच गया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर वाइल्ड लाइफ विभाग और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब 11 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

दोनों मगरमच्छ को पकड़कर वाइल्ड लाइफ विभाग को सौंप दिया गया, जिसके बाद दोनों को क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर ले जाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों मगरमच्छ नहर की दूसरी तरफ से आते हुए एक ड्रेन में आ गए।  

ड्रेन को किया गया खाली

गौरतलब  है कि मुस्तापुर गांव के लोगों ने ड्रेन में 2 मगरमच्छ देखे, इसके बाद 28 अक्टूबर सोमवार शाम को गांव वालों ने इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट और गोताखोर प्रगट सिंह को दे दी। गोताखोर प्रगट सिंह का कहना है कि गांव वालों ने मगरमच्छों की वीडियो बनाकर उन्हें भेजी थी, जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्रगट सिंह ने बताया कि ड्रेन में ज्यादा पानी होने की वजह से मगरमच्छों को ढूंढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,जिसकी वजह से ड्रेन को खाली करना पड़ा। प्रगट सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने निजी खर्चे से दो वाटर जेट पंप मंगवाकर ड्रेन के खाली कराया,जिसके बाद मगरमच्छों को पकड़ा गया।

Also Read: रेवाड़ी में फिर दिखा बाघ, सरिस्का से निकलकर झाबुआ बीहड़ में पहुंचा, बाजरे के खेत में घुसा, नहीं आया काबू

4 बजे शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन

गोताखोर प्रगट सिंह के मुताबिक सर्च ऑपरेशन 4 बजे शुरू कर दिया गया था। एक मगरमच्छ को 5 घंटे में और दूसरे को 6 घंटे में पकड़ लिया गया। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारी सुभाष का कहना है कि वह भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, दोनों मगरमच्छ को कब्जे में लेकर क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर भेज दिया गया।