नशे की बड़ी खेप पकड़ी : सीआईए महेंद्रगढ़ और साइबर सेल की पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस संयुक्त टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र से दो आरोपितों को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा है और भारी मात्रा में गांजा पत्ती बरामद किया है। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी क्षेत्र में नाकाबंदी कर दो आरोपितों को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। टीम ने ट्रक कंटेनर से 159 किलो 110 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये तक आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ओडिशा से गांजा पत्ती लाए थे। ट्रक कंटेनर में कॉटन भरा हुआ था।

पुलिस टीम को पहले ही मिल गई थी सूचना

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने वीरवार दोपहर को प्रेसवार्ता कर बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान टोल प्लाजा नांगल चौधरी पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश वासी आसलवास ट्रक चलाता है और गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। आज ट्रक में गांजा पत्ती लेकर राजस्थान की तरफ से नांगल चौधरी आ रहा है, अगर तुरंत रेड की जाए तो गांजा पत्ती सहित काबू आ सकता है। टीम ने नांगल नांगल चौधरी सर्विस रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने सर्विस रोड पर एक ट्रक को रुकवाया और चालक को काबू करके नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम मुकेश वासी आसलवास व साथ बैठे शख्स ने अपना नाम राजपाल आसलवास थाना सूरजगढ़ बताया। ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक कंटेनर से कट्टों में गांजा पत्ती बरामद हुआ। 

इस तरह कट्टों में लाए गांजा पत्ती

बरामद गांजा पत्ती के बारे में मुकेश व राजपाल से लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह कोई लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सके। एक कट्टे का वजन 15 किलो 640 ग्राम, दूसरे कट्टे का वजन 13 किलो 560 ग्राम, तीसरे कट्टे का वजन 29 किलो 570 ग्राम, चौथे कट्टे का वजन 26 किलो 100 ग्राम, पांचवें कट्टे का वजन 27 किलो 120 ग्राम, छठे कट्टे का वजन 26 किलो 160 ग्राम और सातवें कट्टे का वजन 20 किलो 960 ग्राम हुआ। इस तरह गांजा पत्ती का कुल वजन 159 किलो 110 ग्राम गांजा हुआ। टीम ने अवैध नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपितों के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : झज्जर का झामरी बना मिसाल : सेना व खेल के अनुशासन ने संवारी किस्मत, 10 साल में एक भी नशे का केस नहीं आया