नारनौल: बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर घायल कर दिया। सात सदस्यीय टीम में दो जेई सहित दो एलएम, दो एएफएम व एक गाड़ी चालक शामिल था। सभी घायलों को कनीना के उप नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल (District Hospital) के लिए रेफर कर दिया। बिजली कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर निगम के एसडीओ उमेश वर्मा ने सदर थाना में शिकायत दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

गांव मोड़ी में छापा मारने गई थी टीम

पुलिस को दी शिकायत में घायलों ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे बिजली निगम (Electricity Corporation) कर्मचारियों की टीम कनीना खंड के गांव मोड़ी में छापा मारने गई थी। टीम में विजय कुमार जेई, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम व गाड़ी चालक बिरेंद्र शामिल था। इस टीम ने मोड़ी में स्थित टोलवा की ढाणी में प्रवेश करते ही बिजली चोरी की जांच शुरू की तो ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गए।

कर्मचारियों की गाड़ी पर किया पथराव

घायल कर्मचारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी राकेश कुमार का मोबाइल छीन लिया। सरकारी गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे चटक गए। बिजली चेारी की वीडियो फुटेज (Video Footage) उनके मोबाइल में है। वहीं हरियाणा पावर कॉरपोरेशन एससी बीसी कर्मचारी यूनियन के अतिरिक्त महासचिव सजन सिंह ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।