Logo
हरियाणा के नारनौल में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे में ही काबू कर लिया, जबकि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नारनौल: हत्या की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। हैरानी इस बात की है कि अभी तक जिसकी हत्या हुई, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मामला नेशनल हाइवे 148बी के सर्विस रोड पर बस स्टैंड भूषण खुर्द के पास एक अज्ञात शव मिलने का है। पुलिस द्वारा जुटाए साक्ष्य से सामने आया कि मृतक की हत्या हुई है। इसके बाद हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच आरम्भ की। जब आरोपित को पुलिस ने पकड़ा, उससे प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक दूसरे प्रदेश का रहने वाला है और यहां फसल कटाई की मजदूरी करने के लिए आया हुआ था।

वारदात के 12 घंटे के अंदर पकड़ा आरोपी

थाना सदर प्रबंधक एसआई धर्मबीर ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिकी भौतिक व तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ मोनू वासी शोभापुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने एक डंडा व मृतक के खून से सने हुए आरोपित के जूते बरामद किए। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि ग्राम पंचायत भूषण खुर्द के सरपंच रिंकू सिंह ने थाना सदर में शिकायत दी कि एक अक्टूबर को सुबह करीब आठ बजे उसे सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाईवे 148 बी सर्विस रोड बस स्टैंड भूषण खुर्द के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर उसने जाकर देखा तो लाश के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे खून निकला हुआ था और बस स्टैंड रोड के पास खून पड़ा था। शिकायत में उसने कहा कि इस अज्ञात व्यक्ति की किसी अज्ञात नामपता नामालुम व्यक्ति ने चोट मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

क्या कहते है पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही हत्या के करणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले में जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास भी कर रही है, ताकि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा सके।

5379487