Logo
हरियाणा में नारनौल के मानक चौक पर दो बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग दी। गोली दुकानदार के पास से गुजरकर मिठाई के डिब्बे पर लगी। जिससे बाजार में दहशत फैल गई।

Firing in Narnaul।शहर के मानक चौक पर बुधवार शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा एक दुकानदार पर फायर कर दिया। किस्मत अच्छी रही कि गोली दुकानदार के साइड से निकलकर एक मिठाई के डिब्बे में जा लगी। शहर के मुख्य बाजार में फायरिंग की घटना से दुकानदारों में दशहत फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सुरेश कुमार शहर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। आरोप हैं कि बदमाशों ने दुकानदार से चौथ मांगी थी तथा इंकार करने पर फायरिंग की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Narnol
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस दुकानदारों से बातचीत करते हुए।
देर शाम साढ़े सात बजे की घटना

जानकारी के अनुसार शहर के मिठाई बाजार मानक चौक पर शाम को करीब 7:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पवन कुमार के लड़के विकास कुमार पर गोली चलाने की बात सामने आई है। दुकानदार के अनुसार वह दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए। उन लड़कों ने दुकानदार से रंगदारी मांगी। मना करने पर बाइक से उतरकर एक लड़के ने विकास पर सीधे गोली चला दी। गोली दुकानदार के साइड में से गुजर कर मिठाई के एक डिब्बे में जा लगी। जिससे दुकानदार बाल बाल बच गए।

सैंकड़ों दुकानदार हुए जमा

शहर के मानक चौक पर दुकानदार पर गोली चलने की सूचना मिलते ही शहर के सैंकड़ों दुकानदार घटना स्थल पर जमा हो गए। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए विरोध में बाजार बंद करने की तैयारी कर ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति का संभाला तथा दुकानदारों को मानने में सफल रही। पुलिस ने दुकानदारों को जल्द बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिया।

सीआईए को मौके पर बुलाया

घटना के बाद शहर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेश ने सीआईए को भी बुलाया तथा बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर पुलिस व सीआईए को मिलकर काम करने के निर्देश दिए। दुकानदारों की भीड़ जमा होने पर भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

5379487