नारनौल: नए साल के मौके पर डाक विभाग (Postal Department) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष सौगात पेश की। साल 2025 में डाक विभाग एक नया बीमा प्रोडक्ट लेकर आया है, जो उपभोक्ताओं को दुर्घटना बीमा सहित कई अन्य लाभ प्रदान करेगा। इस बीमा योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 1.54 रुपए प्रति दिन के हिसाब से सालाना प्रीमियम 565 रुपए भरना होगा। पॉलिसी की अवधि एक वर्ष होगी और यह योजना 18 से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। इस बीमा योजना में कुल 10 लाख रुपए तक के लाभ मिलेंगे।
दुर्घटना होने पर मिलेगी 10 लाख तक राशि
डाक विभाग की बीमा योजना के तहत दुर्घटना (Accident) के कारण होने वाली मृत्यु या विकलांगता के लिए 10 लाख तक का बीमा मिलेगा। दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को 10 लाख का लाभ मिलेगा। दुर्घटना के कारण स्थाई विकलांगता होने पर 10 लाख तक का कवर प्रदान किया जाएगा। स्थाई आंशिक विकलांगता होने पर भी 10 लाख तक का लाभ मिलेगा। सहायक डाक अधीक्षक महेश कुमार व प्रधान डाकघर के डाकपाल राजवीर सिंह ने बताया कि ओपीडी के तहत 30 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा, जिसमें फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स और एक साल में 10 शारीरिक परामर्श शामिल हैं।
बीमा योजना से लाभार्थी को मिलेंगे ये लाभ
सहायक डाक अधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि लाभारी को प्रत्येक परामर्श पर 1500 रुपए तक दिए जाएंगे। अस्पताल में भर्ती होने पर 60 हजार तक का कवर मिलेगा। अस्पताल (Hospital) में भर्ती होने पर 10 दिनों तक एक हजार प्रति दिन की राशि मिलेगी और यह लाभ प्रति वर्ष 30 दिनों तक मिलेगा। कोमा में जाने की स्थिति में यदि व्यक्ति कम से कम 96 घंटों तक उत्तेजनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है तो एक लाख तक का लाभ मिलेगा। हड्डी टूटने की स्थिति में एक लाख तक का लाभ दिया जाएगा। बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु के मामले में उसके अधिकतम दो बच्चों को एक लाख तक का शिक्षा लाभ मिलेगा।
अंतिम संस्कार के लिए भी मिलेगा खर्च
डाक विभाग की योजना के अनुसार बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के खर्च के रूप में पांच हजार रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। यह योजना डाक विभाग के उपभोक्ताओं को दुर्घटनाओं से संबंधित वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सेवाएं भी इस योजना का हिस्सा हैं। जैसे अस्पताल में भर्ती होने के लाभ, ओपीडी और आईपीडी कवर व अन्य अतिरिक्त लाभ मिलेगा। यह बीमा पॉलिसी उपभोक्ताओं को एक संपूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करती है, जो उन्हें विभिन्न आकस्मिक स्थितियों में वित्तीय मदद दे सकता है।